नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति, 15 से ज्यादा लोग घायल, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भीड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर महाकुंभ जाने के लिए भारी संख्या में यात्री पहुंचे। इस दौरान मची भगदड़ में करीब 15 लोग घायल हो गए।

नई दिल्ली (आरएनआई) भीड़ के अनियंत्रित होने से 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, कई एंबुलेंस और चार दमकल गाड़ियां राहत कार्य में जुटी हैं।
प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनों के लेट होने की वजह से स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 16 पर हजारों यात्री जमा हो गए, जिससे सफोकेशन और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी। इसी दौरान स्वर्ण त्राता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी भी लेट थीं, जिससे यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर जमा हो गई।
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई। एक यात्री ने कहा, "अगर हमें बाहर रोका जा रहा है, तो प्लेटफॉर्म पर ट्रेन को भी रुकवाया जाए। बाहर इंतजार कराने के बावजूद ट्रेनें आ-जा रही थीं।
रेलवे प्रशासन ने भगदड़ की बात को अफवाह करार दिया है। सीपीआरओ, उत्तर रेलवे ने कहा,"नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है, भीड़ अधिक थी, लेकिन हालात काबू में रहे, अफवाहों पर ध्यान न दें।
रेलवे ने स्थिति को संभालने के लिए प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चला दी हैं और रात में और भी ट्रेनें चलाने की योजना बनाई जा रही है।
रेलवे प्रशासन और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर तैनात हैं। स्टेशन पर स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। मामले की पूरी जांच की जा रही है कि ट्रेनों में देरी की वजह क्या थी और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






