नई अफीम नीति के तहत 28 वर्ष पहले कटे पट्टों को किया बहाल, मिलेगा लाइसेंस, किसानो के खिल उठे चेहरे
नीमच (आरएनआई) मध्य प्रदेश के नीमच जिले के केंद्रीय ब्यूरो नारकोटिक्स कार्यालय पर इन दिनों बड़ी संख्या में किसान पहुँच रहे है। जहां पर किसान अफीम का लाइसेंस यानी पट्टा पाकर बड़े खुश दिखाई दे रहे है।
दरअसल केंद्र सरकार ने दीपावली के समय अफीम किसानों को इस बार बड़ा तोहफा देते हुए सन 1995 से लगाकर 1998 तक के कटे हुए लायसेंस भी फिर से एक बार जारी कर दिये है। जिसको लेकर किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में अफीम किसान परिवार अपना लायसेंस लेने के लिए नारकोटिक्स कार्यालय पहुँच रहे है। महत्वपूर्ण बात यह है कि 28 वर्ष पहले कटे हुवे लाइसेंस फिर से जारी हो गए है। जिसके बाद अब किसान की नई पीढ़ी अफीम का लाइसेंस पा कर बड़ी खुश दिखाई दे रही है। वही नारकोटिक्स कार्यालय ने भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
किसानों को लाइसेंस वितरण करने का कार्य हुआ प्रारंभ
पूरे जिले की तीनों तहसीलों के किसान लाइसेंस लेने के लिए पहुँच रहे है। आपको बताते चले कि नीमच प्रथम खंड में अपनी पात्रता के अनुसार 686 किसानों को नए लाइसेंस दिए जाएंगे जिसमे 19 नवम्बर से 21 नवंबर तक 77 गांव में 277 अफीम लाइसेंस का वितरण कर दिया हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?