धोनी ने दिए आईपीएल के अगले सत्र में खेलने के संकेत, निचले क्रम पर उतरने को लेकर दिया बयान
आईपीएल के अगले सत्र से पहले खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी होनी हैं। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्तूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है। माना जा रहा है कि सीएसके इस साल धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करेगा जिससे उनके टीम से जुड़ने रहने का रास्ता साफ हो जाएगा।
नई दिल्ली (आरएनआई) आईपीएल 2025 सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अगले कुछ दिनों में फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने का फैसला लेंगी। इस बीच, सभी की नजरें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हुई हैं। अब सीएसके के प्रशंसकों के लिए राहत की खबर सामने आई है क्योंकि खुद माही ने आईपीएल के अगले सत्र में खेलने के संकेत दिए हैं।
आईपीएल के अगले सत्र से पहले खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी होनी हैं। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्तूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है। माना जा रहा है कि सीएसके इस साल धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करेगा जिससे उनके टीम से जुड़ने रहने का रास्ता साफ हो जाएगा। मालूम हो कि धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी थी जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थी।
अब धोनी ने खुद आईपीएल 2025 में खेलने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वह खिलाड़ी के तौर पर अपने आखिरी कुछ वर्षों में जो भी क्रिकेट खेल रहे हैं उसका लुत्फ उठाना चाहते हैं। धोनी ने कहा, मैं अपने आखिरी कुछ वर्षों में जो भी क्रिकेट खेल सका हूं उसका आनंद लेना चाहता हूं। मैं खेल का वैसे ही आनंद लेना चाहता हूं जैसे कि बचपन में हम शाम चार बजे बाहर जाते थे और खेलते थे, बस खेल का आनंद लेते थे। जब आप खेल को पेशेवर तौर पर खेलते हैं तो कई बार उसका लुत्फ उठाना मुश्किल हो जाता है। मैं जो भी करता हूं उसमें भावनाएं और प्रतिबद्धताएं जुड़ी होती हैं, लेकिन मैं अगले कुछ वर्षों तक खेल का आनंद लेना चाहता हूं।
हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि धोनी आगामी सत्र में खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। धोनी ने 2023 में बाएं घुटने की सर्जरी कराने के बाद 2024 के आईपीएल सत्र के दौरान निचले क्रम में बल्लेबाजी की। भारत के पूर्व कप्तान ने बताया कि यह निर्णय मुख्य रूप से टी20 विश्व कप से पहले युवा भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में समय बिताने का मौका देने के लिए किया गया था।
धोनी ने कहा, मेरी सोच सरल थी, अगर अन्य लोग अपना काम अच्छा कर रहे हैं तो मुझे ऊपरी क्रम में आने की जरूरत क्यों है। अगर आप विशेष रूप से पिछले सत्र के बारे में बात कर रहे हैं, तो टी20 विश्व कप टीम की घोषणा जल्द ही होने वाली थी। इसलिए हमें उन लोगों को मौका देना होगा राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में थे। सीएसके में रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी थे जिन्हें भारतीय टीम में आने के लिए खुद को साबित करने का मौके चाहिए थे। मेरे लिए इसमें कुछ भी नहीं था, कोई चयन नहीं और अन्य चीजें। इसलिए मैं निचले क्रम में खेलते हुए अच्छा हूं और मैं जो कर रहा था उससे मेरी टीम खुश थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?