धूमधाम, हर्षोल्‍लास, उमंग के साथ मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस समारोह.

पंचायत मंत्री महेन्‍द्र सिं‍ह सिसौदिया ने फहराया राष्‍ट्र ध्‍वज, परेड की ली सलामी, मुख्‍यमंत्री जी के संदेश का किया वाचन.

Aug 15, 2023 - 16:25
Aug 15, 2023 - 23:57
 0  729
धूमधाम, हर्षोल्‍लास, उमंग के साथ मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस समारोह.

स्‍कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्‍तुत किये रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम...
उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वालों को किया पुरूस्‍कृत

गुना। (आरएनआई) जिले में आजादी की 76वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्‍लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर मध्‍यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया ने लाल परेड मैदान में आयोजित मुख्‍य समारोह में ध्‍वजारोहण कर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा मुख्‍यमंत्री जी के संदेश के वाचन के दौरान शासन की प्राथमिकता एवं उपलब्धियों का वाचन किया। इस दौरान उन्‍होंने शासन की महत्‍वपूर्णं क्रांतियों का उल्‍लेख किया। पहली सामाजिक क्रांति- भूमि और आवासीय क्रांति, दूसरी महिला सशक्तिकरण की क्रांति, तीसरी किसानों की कल्‍याण की क्रांति, चौथी कमजोर वर्ग के कल्‍याण की क्रांति, पांचवी कौशल और रोजगार की क्रांति, छठी गरीब कल्‍याण क्रांति, सातवी शिक्षा की क्रांति, आठवीं सबके लिए स्‍वास्‍थ्‍य की क्रांति, नौवीं सांस्‍कृतिक अभ्‍युदय क्रांति एवं दसवीं सुशासन की क्रांति सहित सामाजिक क्रांति के माध्‍यम से हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि कोई भी व्‍यक्ति और वर्ग पीछे नही छूटे। तत्‍पश्‍चात मंत्री श्री सिसोदिया ने रंग-बिरंगे गुब्‍बारे मुक्‍त गगन में छोड़े।

गुना। (आरएनआई) जिले में आजादी की 76वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्‍लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर मध्‍यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया ने लाल परेड मैदान में आयोजित मुख्‍य समारोह में ध्‍वजारोहण कर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा मुख्‍यमंत्री जी के संदेश के वाचन के दौरान शासन की प्राथमिकता एवं उपलब्धियों का वाचन किया। इस दौरान उन्‍होंने शासन की महत्‍वपूर्णं क्रांतियों का उल्‍लेख किया। पहली सामाजिक क्रांति- भूमि और आवासीय क्रांति, दूसरी महिला सशक्तिकरण की क्रांति, तीसरी किसानों की कल्‍याण की क्रांति, चौथी कमजोर वर्ग के कल्‍याण की क्रांति, पांचवी कौशल और रोजगार की क्रांति, छठी गरीब कल्‍याण क्रांति, सातवी शिक्षा की क्रांति, आठवीं सबके लिए स्‍वास्‍थ्‍य की क्रांति, नौवीं सांस्‍कृतिक अभ्‍युदय क्रांति एवं दसवीं सुशासन की क्रांति सहित सामाजिक क्रांति के माध्‍यम से हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि कोई भी व्‍यक्ति और वर्ग पीछे नही छूटे। तत्‍पश्‍चात मंत्री श्री सिसोदिया ने रंग-बिरंगे गुब्‍बारे मुक्‍त गगन में छोड़े।
स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों को किया गया सम्‍मानित... 
इस दौरान उन्‍होंने जिले के स्‍वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का शाल-श्रीफल के साथ सम्‍मान किया। मंत्री श्री सिसोदिया ने परेड में उपस्थित सभी गणमान्‍य नागरिकों का अभिवादन स्‍वीकार किया। इसके बाद सशस्‍त्र बल प्रथम प्‍लाटून 26वीं वाहिनी विसबल, द्वितीय प्‍लाटून म.प्र. जिला पुलिस बल, तृतीय प्‍लाटून म.प्र. जिला पुलिस बल (महिला विंग), चतुर्थ प्‍लाटून होमगार्डस, एनसीसी सीनियर डिवीजन (पीजी कॉलेज गुना), एनसीसी सीनियर विंग (बालिका पीजी कॉलेज गुना), जूनियर फोर्स में एनसीसी जूनियर डिवीजन (उत्‍कृष्‍ट उमावि गुना), एनसीसी जूनियर डिवीजन (बाउमावि क्र.2 गुना), एनसीसी जूनियर डिजीजन (बाउमावि कैंट गुना), शौर्या दल महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला रेडक्रास दल, जिला संघ गाईड दल तथा जिला संघ स्‍काउट गाईड द्वारा मार्च पास्‍ट किया गया। 
स्‍कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्‍तुत किये रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम
विभिन्‍न विद्यालयों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीडब्‍लयूएसएन छात्रावास सर्वशिक्षा अभियान गुना, वंदना कॉन्‍वेंट स्‍कूल गुना, शास. महारानी लक्ष्‍मी बाई कन्‍या उमावि गुना तथा शासकीय कन्‍या उमावि कैंट गुना के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये गये। इस दौरान सीडब्‍लयूएसएन छात्रावास सर्वशिक्षा अभियान गुना के बच्‍चों द्वारा भी देशभक्ति से परिपूर्णं कार्यक्रम की प्रस्‍तुति दी और उन्‍हें विशेष रूप से सम्‍मानित किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान मार्च पास्‍ट में सीनियर आर्म्‍स फोर्स 26वीं विसबल ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया तथा जूनियर डिवीजन फोर्स में एनसीसी (बाउमावि क्र.2 गुना) ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। सांस्‍कृति कार्यक्रमों में प्रथम स्‍थान वंदना कॉन्‍वेंट गुना, द्वितीय महारानी लक्ष्‍मीबाई कन्‍या उमावि गुना तथा तृतीय स्‍थान कन्‍या कैंट उमावि ने प्राप्‍त करने वालों को अतिथि द्वारा पुरूस्‍कृत किया गया।
उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वालों को किया पुरूस्‍कृत कार्यक्रम के अंत में शासकीय सेवकों द्वारा अपने क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले लगभग 185 अधिकारी/ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया। आखिरी में स्‍कूली छात्राओं द्वारा राष्‍ट्रगान की प्रस्‍तुति दी गयी।  
आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधिगण, गणमान्‍य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्‍न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow