धूमधाम से संपन्न हुआ वृन्दावन बालाजी देवस्थान का प्रथम पाटोत्सव
वृन्दावन।अटल्ला चुंगी क्षेत्र स्थित वृन्दावन बालाजी देवस्थान में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर देवस्थान का प्रथम पाटोत्सव अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।
प्रातः काल बालाजी देवस्थान के संस्थापक अध्यक्ष व आध्यात्मिक गुरु डॉ. अनुराग कृष्ण पाठक ने हनुमानजी के दिव्य व भव्य श्री विग्रह का पंचामृत से अभिषेक किया।साथ ही उनका विशेष श्रृंगार व पूजन करके नवीन पोशाक धारण करायी गईं।इसके अलावा उन्हें सवामनी लड्डुओं का भोग लगाया गया।सायं काल हनुमान चालीसा व सुंदरकाण्ड का संगीतमय सामूहिक गायन हुआ।यहां देर रात्रि तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
इस अवसर पर प्रख्यात संत आनंद देव टाट बाबा व आध्यात्मिक गुरु डॉ. अनुराग कृष्ण पाठक ने हरिनाम प्रेस द्वारा प्रकाशित व सीताराम दास (सत्यनारायण शर्मा) द्वारा लिखित "वर्तमान युग के प्रसिद्ध संत"(भाग - 3) का विमोचन किया।
पाटोत्सव में मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के पूर्व उप-सभापति पंडित राधाकृष्ण पाठक, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. गोविंद पाठक, श्रीकृष्ण काली पीठाधीश्वर डॉ. केशवाचार्य महाराज, अरुण पाठक, डॉ. प्रमोद सिंह, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, आचार्य बद्रीश,ब्रजमोहन शर्मा, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, महंत हरिबोल बाबा महाराज,पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ,पूर्व प्राचार्य डॉ. विनोद बनर्जी, डॉ. भागवत कृष्ण नांगिया, पंडित सत्यभान शर्मा (बाबूजी), भानुदेवाचार्य महाराज, आचार्य मनीष शुक्ल, प्रदीप बनर्जी, डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा, पंडित चंद्रलाल शर्मा, भागवताचार्य श्रीराम मुद्गल, राजू द्विवेदी, जुगल किशोर शर्मा, देवेंद्र शर्मा, रासाचार्य देवकीनंदन शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?