धूमधाम से संपन्न हुआ भक्ति मंदिर का 25 वां पाटोत्सव
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन (आरएनआई) चैतन्य विहार के पापड़ी चौराहा स्थित भक्तिमंदिरका दिव्य व भव्य 25 वां पाटोत्सव विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम से सम्पन्न हुआ। प्रात: काल भक्ति महारानी की प्रतिमा का पंचामृत से वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य अभिषेक किया गया। तत्पश्चात विश्व शांति हेतु वृहद महायज्ञ सम्पन्न हुआ। जिसमें वेदज्ञ विप्रों व देश के विभिन्न प्रांतों से आए सैकड़ों भक्तों व श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली।
इस अवसर पर आयोजित संत विद्वत सम्मेलन में भक्तिमंदिरके सेवायत आचार्य डॉ. सहदेव कृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीधाम वृन्दावन का यह भक्तिमंदिरविश्व का एकमात्र ऐसामंदिरहै जहां पर कि भक्ति महारानी मूर्तिमान स्वरूप में विराजित हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हरदेव कृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीधाम वृन्दावन में भक्ति सर्वोपरि है। साथ ही यहां उसी की महत्ता है। इसीलिए हमारे पूज्य पिताश्री स्व. डॉ. वासुदेव कृष्ण चतुर्वेदी ने यहां भक्तिमंदिरकी स्थापना की।
वरिष्ठ साहित्यकार व महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि ब्रज भूमि भक्ति की वो दिव्य भूमि है, जहां अनपढ़ गोपियों की दृढ़ भक्ति ने ब्रह्मज्ञानी उद्धव के ज्ञान के घमंड को चूर-चूर कर दिया था। इसीलिए ब्रजभूमि में प्रभु के तमाम भक्त हुए हैं।
भक्ति मंदिरके प्रबन्धक आनंद कृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि भक्तिमंदिरअत्यंत सिद्ध व चमत्कारिक मंदिर है। यहां आने वाले प्रत्येक भक्त की मनोकामना निश्चित ही पूर्ण होती है। इसीलिए यहां देश-विदेश के असंख्य श्रद्धालु आते रहते हैं।
पाटोत्सव में श्रीकृष्ण काली पीठाधीश्वर डॉ. केशवाचार्य महाराज, नारायण चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, गोविंद शरण रावत, आनंद कुमार चौबे, धुव्र चतुर्वेदी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, पृथु चतुर्वेदी, दूर्वा चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति विशेष रही। संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।महोत्सव का समापन संत-ब्रजवासी-वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






