धूमधाम से निकली बाल्मीकि शोभायात्रा
हाथरस-9 नवंबर। महर्षि बाल्मीकि मेला कमेटी के तत्वावधान में कल महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शहर के आगरा रोड स्थित मोहल्ला माइयान स्थित बाबा छप्पन नाथ मंदिर से बाल्मीकि शोभायात्रा अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमबिहारी चटर्जी के पुत्र भाजपा नेता रत्नेश चटर्जी के नेतृत्व में निकाली गईं। शोभायात्रा शुभारम्भ के दौरान समाज के महंत गरीब दास द्वारा मैनपुरी से आए डोले में विराजे भगवान बाल्मीकि की आरती उतारी और मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद पूर्व सांसद राजेश दिवाकर व भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के अलावा जिला पंचायत सदस्य प्रभा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि का शिक्षा पर जोर था। उन्होंने लव-कुश को शिक्षा दी, जिसके बाद दोनों दुनिया के सबसे शक्तिशाली और वीर बने। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि देश की सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दे रही है, लेकिन महर्षि बाल्मीकि ने वर्षों पहले शिक्षा के ऊपर भगवान बाल्मीकि ने रामायण में यह लिख दिया था। इसी दौरान रत्नेश चटर्जी द्वारा शोभायात्रा में पधारे सभी अतिथियों का पटका, पगड़ी व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोशीला स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने आभार व्यक्त किया और निकाली जा रही ऐतिहासिक शोभायात्रा के लिए शुभकामनायें दीं।
शोभायात्रा का सभासद अभिषेक राज ने किला गेट मोहल्ला कोठी पर अध्यक्ष रत्नेश चटर्जी, महामंत्री राजू पाथरे, उपाध्यक्ष शिवम् खरे व कोषाध्यक्ष सुनील शास्त्री आदि समाज के लोगों का स्वागत किया। इसके साथ ही जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और शोभायात्रा की भव्यता की सराहना की गई। शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान गणपति झांकी चल रही थी। कुटिया में विराजमान महर्षि वाल्मीकि, हंस पर विराजमान मां सरस्वती, भगवान शंकर, मां दुर्गा, भगवान विष्णु, हनुमान जी, लवकुश, मोर पर सवार कार्तिकेय, भगवान नरसिंह, भगवान कृष्ण, भगवान गणेश सहित करीब 8 दर्जन से अधिक देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
शोभायात्रा यात्रा मे अध्यक्ष रत्नेश चटर्जी, महामंत्री राजू पथरे, उपाध्यक्ष शिवम् खरें व कोसाध्यक्ष सुनील शास्त्री आदि ने सभी समाज के गणमान्य व समाजसेवियों का पगड़ी बांधकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर जोरदार स्वागत किया। शोभयात्रा मे चैधरी रणवीर सिंह, विजय सिंह प्रेमी, बद्रीलाल, मनोज मलिक, राजकुमार डब्बू, अमन पाराशर, बॉबी चैहान, सूरज हसमुख, विरजो चैहान, अर्जुन बाल्मीकि, टिंटू चैहान, राजकुमार डब्बू, सूरज हसमुख, दिलीप डब्बू बैनवाल, नरेश बैनवाल, सुनील बैनवाल, अमन पाराशर, विशाल पाठरे, अनिकेत बाल्मीकि, अरुण निर्मल, श्री राज, प्रदीप चैहान, ब्रज, राजू निर्भय, खुसियाल चटर्जी, मेला प्रभारी बबलू हंसमुख, शॉबी कुरैशी मौजूद थे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?