धूमधाम एवं परंपरागत तरह से बनाई गई भगवान श्री कृष्ण की छठी

Sep 12, 2023 - 20:42
Sep 12, 2023 - 20:42
 0  378
धूमधाम एवं परंपरागत तरह से बनाई गई भगवान श्री कृष्ण की छठी

शाहजहांपुर। (आरएनआई) संपूर्ण जनपद में लगभग सभी मंदिरों में यहां तक की लोगों ने अपने घरों में भी भगवान श्री कृष्ण की छठी को बड़े धूमधाम और परंपरागत तरह से मनाया तमाम मंदिरों और स्थान पर कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया इसके अतिरिक्त तमाम स्थानों पर मिठाई और चरण अमृत का वितरण हुआ मोहल्ला कटिया टोला में बाबा छैमदास मंदिर पर पंडित रामखिलावन ने बड़े ही परंपरागत तरह से भगवान श्री कृष्ण की छठी मनाई उन्हें उन्होंने प्रसाद और चरणामृत वितरित किया ।इस पावन अवसर पर मोहल्ला निवासी तथा अन्य क्षेत्रो के लोग भी उपस्थित रहे साथ ही भजन कीर्तन कार्यक्रम भी हुआ। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0