धुंधला पंजाब: घनी धुंध के कारण फ्लाइट्स कैंसिल, ट्रेनों की स्पीड भी घटी
पंजाब में घनी धुंध के कारण पैसेंजर ट्रेनों को 50 किमी प्रति घंटा और मालगाड़ियों को 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा उन्हें फॉग सेफ्टी डिवाइस भी ट्रेन चलाने में मदद करेगा।
चंडीगढ़ (आरएनआई) पंजाब में घनी धुंध की वजह से शुक्रवार को भी ज्यादातर जगह विजिबिलिटी शून्य रही। सबसे ज्यादा असर अमृतसर में देखा गया। यहां धुंध इतनी घनी थी कि दाेपहर तक गाड़ियां हैडलाइट जलाकर सड़क पर रेंगती नजर आईं।
अमृतसर एयरपोर्ट पर आने वाली तीन फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी और आधा दर्ज फ्लाइट्स कई घंटे देरी से लैंड हुईं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। वहीं फिरोजपुर मंडल ने धुंध की वजह से लोको पायलट को ट्रेनों को धीमी रफ्तार से चलाने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि धुंध में पायलट को सिग्नल नजर नहीं आते जिससे हादसे होने का खतरा रहता है।
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए पंजाब में घनी धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने शनिवार को पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना जताई है, जिसके बाद ठंड भी बढ़ सकती है।
शुक्रवार को अमृतसर का न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। वहं अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। यह सामान्य से 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर में तापमान 20.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
शुक्रवार को पराली जलाने के 238 मामले आए। अब तक कुल 7864 केस दर्ज हो चुके हैं। शुक्रवार को पराली जलाने के सबसे अधिक 119 मामले जिला संगरूर से सामने आए, वहीं जिला मुक्तसर से पराली जलाने के 23 मामले, पटियाला में 21, मानसा में 20, बठिंडा में भी 20 मामले दर्ज किए गए। वहीं अमृतसर समेत तीन शहरों का एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। अमृतसर 216, जालंधर 213 और मंडी गोबिंदगढ़ का एक्यूआई 207 रहा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?