धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे अधिकारी और पुलिस की टीम, महिलाएं नाराज होकर धरने पर बैठीं
केडी गेट से इमली तिराहा तक कुल 38 ऐसे स्थल हैं, जो कि अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं। इसमें 18 धार्मिक स्थल हैं। इसमें 13 मंदिर, 1 मजार, 2 मस्जिद व 2 जैन मंदिर हैं। आज टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा।
उज्जैन (आरएनआई) वर्ष 2023 में नगर निगम द्वारा केडी गेट चौराहा से इमली तिराहा तक का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की शुरुआत की गई थी, लेकिन एक वर्ष बीतने के बावजूद भी इस क्षेत्र का अतिक्रमण अब तक पूरी तरह से नहीं हटाया गया है। आज सुबह भी 18 धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम व पुलिस की टीम पहुंची तो विरोध शुरू हो गया। कुछ मुस्लिम महिलाएं अचानक सड़कों पर बैठ गईं। उनके विरोध के बावजूद भी जेसीबी के पहिए नहीं थमे तो विरोध कड़ा होता गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले को संभालने की कोशिश की और कुछ लोगों से बातचीत भी की, लेकिन लगभग आधा घंटा तक हुई बातचीत के बाद अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई शुरू हो पाई।
निगमायुक्त आशीष पाठक ने बताया कि के डी गेट से इमली तिराहा तक कुल 38 ऐसे स्थल हैं, जो कि अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें 18 धार्मिक स्थल हैं। इसमें 13 मंदिर, 1 मजार, 2 मस्जिद व 2 जैन मंदिर हैं। आज एडीएम अनुकूल जैन, एडिशनल एसपी जयंत राठौर, 3 सीएसपी और चार थानों की पुलिस अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी।
पूरे मार्ग में कुल 20 भवन भी प्रभावित हो रहे हैं। इनमें से 13 की गैलरी तो बाकी के कुछ हिस्से भी प्रभावित होना है। सूची के अनुसार मोहम्मद हुसैन पिता चांद खां (गैलरी), मांगूलाल पिता आनंदीलाल (दो गैलरी), बुरहानउद्दीन पिता अकबर हुसैन (गैलरी), जूजर पिता हसन अली (दो मकान के भाग), साबिर पिता ताहिर हुसैन (गैलरी), मो. साबिर पिता मो. हुसैन (गैलरी), मो. इदरीस पिता अब्दुल रहमान (दो मकान के भाग), हसन टॉवर (गैलरी), कंचनबाई पति छगनलाल (गैलरी), देवेंद्र पिता मदनलाल सेठी (मकान का भाग), प्रदीप पिता चेतनलाल अजमेरा (मकान का भाग), तुलसीबाई पति मांगीलाल (सैडबैक व गैलरी), माता प्रसाद (गैलरी), काफीला बी (सैडबैक), संतोषबाई पति राजकुमार (गैलरी), कन्हैया पिता सिद्धेश्वर (गैलरी-सैडबैक) व पन्नासिंह पिता कन्हैयालाल के भवन की (गैलरी व सैडबैक) प्रभावित हो रहे हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?