धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव
श्रावस्ती में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश को पुलिस ने विफल कर दिया। 23 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
श्रावस्ती (आरएनआई) श्रावस्ती जिले के भंगहा बाजार में शनिवार रात धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में ईंट रोड़े भी चले। जिसमें महिला सहित तीन लोगों को चोट आई। मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया जिसे भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने विफल कर दिया। मौके पर सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण में है।
भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भंगहा बाजार में शनिवार देर शाम हिंदू परिवार के कुछ बच्चे नवरात्र को लेकर धार्मिक झंडे लगा रहे थे। इस दौरान बच्चे बाजार निवासी मुस्तकीम के घर के सामने लगे विद्युत पोल पर झंडा लगाने लगे। जिसका मुस्तकीम के पुत्र आजाद ने विरोध किया। इसके बाद भी बच्चे बांस की सीढ़ी के सहारे झंडा लगा रहे थे। तभी किसी ने सीढ़ी खींच लिया। जिससे झंडा लगा रहा किशोर नीचे गिर गया। इसी बात को लेकर दोनों समुदाय के बच्चों में विवाद हो गया।
इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के बच्चों की पिटाई कर दी। इसकी जानकारी के बाद पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान दोनों पक्षों में ईंट पत्थर भी चले। जिसमें एक पक्ष से शकुंतला पत्नी रामचंदर, प्रीतम पुत्र अरुण पटवा व दूसरे पक्ष से इमरान पुत्र मुन्ना घायल हो गए। मौके पर मौजूद भंगहा चौकी पुलिस की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ मोर्चा संभाला।
पुलिस रात में ही दोनों पक्षों के 23 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। मौके पर सीओ व एसडीएम भिनगा भारी पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं। स्थित तनावपूर्ण लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप सिंह का कहना है कि 23 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?