धर्म व अध्यात्म जगत की बहुमूल्य विभूति हैं पंडित दाऊजी महाराज
वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग पर कैला देवी मंदिर के निकट स्थित ऋषि सत्संग भवन में श्रीअवध धाम गुरु कृपा ट्रस्ट के द्वारा चल रहे श्रीअवध धाम मंदिर व आश्रम के द्विदिवसीय वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत संतों-धर्माचार्यों के द्वारा भागवत विद्यालय एवं सत्संग भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।साथ ही संत, वैष्णव, ब्रजवासी सेवा एवं भंडारा आदि के कार्यक्रम सम्पन्न हुए।इस अवसर पर आयोजित संत-विद्वत सम्मेलन में भक्तों-श्रृद्धालुओं को अपने आशीर्वचन देते हुए श्रीनाभापीठाधीश्वर जगद्गुरु द्वाराचार्य स्वामी सुतीक्ष्ण दास देवाचार्य महाराज ने कहा कि श्रीअवध धाम मंदिर (पानीपत - वृन्दावन) के परमाध्यक्ष पंडित दाऊजी महाराज एवं भागवताचार्य पंडित राधे राधे महाराज के द्वारा जो धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में अनेकानेक कार्य किए जा रहे हैं वो अति प्रशंसनीय हैं।इससे समूचे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार - प्रसार होगा।
पीपाद्वाराचार्य जगद्गुरु बाबा बलराम दास देवाचार्य महाराज ने कहा कि पंडित दाऊजी महाराज एवं भागवताचार्य पंडित राधे राधे महाराज धर्म व अध्यात्म जगत की बहुमूल्य विभूति हैं।सनातन धर्म के उन्नयन व सरंक्षण के लिए वे सदैव संकल्पबद्ध होकर अविस्मरणीय कार्य कर रहे हैं।
गीता आश्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी डॉ अवशेषानंद महाराज ने कहा कि श्रीअवध धाम गुरु कृपा ट्रस्ट के द्वारा आज जिस भागवत विद्यालय एवं सत्संग भवन के निर्माण हेतु जो भूमि पूजन किया गया है,उसके निर्माण के पश्चात अनेकों छात्र श्रीमद्भागवत के अलावा अन्य धर्मग्रंथों की शिक्षा ग्रहण करेंगे।साथ ही विश्वभर में भारतीय वैदिक संस्कृति और अध्यात्म का प्रचार करेंगे।
महोत्सव में ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ एवं ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी के द्वारा श्रीअवध धाम मंदिर व आश्रम के परमाध्यक्ष पंडित दाऊजी महाराज का सम्मान किया गया।साथ ही प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर उन्हे "सनातन गौरव" की उपाधि से अलंकृत किया गया।
संत-विद्वत सम्मेलन में महंत सुमेधानंद महाराज, महंत अवधेशदास महाराज,बाबा रासबिहारी दास महाराज, किशोरी धाम के अध्यक्ष स्वामी दयानंद सरस्वती, वैष्णवाचार्य धीरज बावरा, बाबा बिहारी शरण, बाबा सीताराम,बाबा सुबोधानंद महाराज,राम आश्रय दास महाराज, आयोजन समिति के अध्यक्ष तिलकराज मिगलानी,उपाध्यक्ष राधेश्याम माटा,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बिरमानी,महामंत्री वेदप्रकाश पाराशर,संयोजक रमेश खन्ना, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा,अशोक मिगलानी, सुभाष अनेजा, पवन जिंदल, जगन्नाथ गोयल,दयानंद खूंगर,धीरज छाबड़ा, अशोक जिंदल, नंदकिशोर छाबड़ा, विशाल वर्मा, प्रमोद आहूजा, सुरेश काबरा, सतीश तागरा, ज्ञान मिगलानी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।
What's Your Reaction?