धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है भाजपा- पूर्व विधायक, पीडीए की भदासी में जन पंचायत संपन्न
शाहाबाद हरदोई । 2024 फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ अब समाजवादी पार्टी ने भी गांव-गांव जाकर पंचायतें करना प्रारंभ कर दिया है। शनिवार को पीडीए की ओर से ग्राम भदासी में एक जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आसिफ खान बब्बू ने भाजपा को अपने निशाने पर रखा और कहा भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। लोगों की भावनाओं को भड़का रही है । उन्होंने कहा आम जनता महंगाई की त्रासदी झेल रही है। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही है, लेकिन भाजपा के लोग केवल मंदिर और मस्जिद की बात कर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह यादव ने कहा 2014 में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी और 2024 में भारतीय जनता पार्टी की विदाई होना तय है। उन्होंने कहा कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को छला जा रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार के वक्त जनकल्याण की तमाम योजनाएं चलाई गई जो आज भी संचालित हैं। भारतीय जनता पार्टी की एक भी योजना धरातल पर नहीं है। केवल धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करके लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। भावनाओं को भड़काया जा रहा है। श्री यादव ने बताया राम मंदिर के नाम पर भारतीय जनता 2024 जीतने के प्रयास में है लेकिन पीडीए ऐसा नहीं होने देगा, क्योंकि पिछड़ा दलित और अगड़ा वर्ग के लोग अब खुलकर समाजवादी पार्टी के साथ आ गए हैं। जिला उपाध्यक्ष ने कहा ईडी और सीबीआई के सहारे विपक्ष को जेल में डालने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर राजकुमार जिंदल, अवनीश कुमार, शिव कुमार, धर्मपाल राजपूत, गोपीनाथ कुशवाहा, अरुण कुमार मिश्रा, बलदेव राजपूत, विजय कुमार राजपूत, छेदा लाल राजपूत, मेवाराम, बृजलाल कठेरिया, कमलेश कुमार एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?