धमाकों की आवाज से गूंज उठा कन्वेंशन हॉल
केरल के एर्नाकुलम में रविवार सुबह एक कन्वेंशन सेंटर में भीषण धमाके हुए। समिति के सदस्य साजू ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, धमाकों के बाद हम सब बाहर की ओर भागे। हम सब इतना ही जानते हैं कि सबको बाहर भेजने में लगे थे।
एर्नाकुलम, (आरएनआई) केरल के एर्नाकुलम में रविवार सुबह एक कन्वेंशन सेंटर में भीषण धमाके हुए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हो गए। कलामसेरी पुलिस के मुताबिक, यह धमाका उस वक्त हुआ, जब कई लोग कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के लिए जुटे थे। कन्वेंशन सेंटर में उस वक्त मौजूद लोगों ने मीडिया से बातचीत की। कन्वेंशन सेंटर में मौजूद एक वृद्ध महिला ने कहा, पहला धमाका प्रार्थना के बीच हुआ। जिसके बाद हमने दो और विस्फोटों की आवाज सुनी। पूरे सभागार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था।
समिति के सदस्य साजू ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, धमाकों के बाद हम सब बाहर की ओर भागे। बस इतना ही जानते हैं कि हम सबको बाहर भेजने में लगे थे। अधिकारियों से सम्पर्क साधा गया ताकि हमें स्थिति का पता चल सके।
रविवार को इस तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आखिरी दिन था। अधिकारियों के मुताबिक, जिस वक्त यह धमाके हुए उस दौरान प्रार्थना सभा में करीब दो हजार लोग जुटे थे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि कालामसेरी धमाके को लेकर उन्होंने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही छुट्टी पर गए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को तुरंत काम पर लौटने के लिए कहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बात की और बम विस्फोट के बाद राज्य के हालात पर चर्चा की। शाह ने एनआईए और एनएसजी की एक टीम को तुरंत घटनास्थल पर जाने और मामले में जांच शुरू करने के आदेश दे दिए हैं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?