धनंजय मुंडे की बढ़ीं मुश्किलें, प्रमोद महाजन की भाभी ने लगाया करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप
दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन की भाभी सारंगी महाजन ने मंत्री धनंजय मुंडे पर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने उनके सहयोगी पर धमकाने का आरोप भी लगया। धनंजय पर यह आरोप ऐसे समय में लगा है, जब वह सरपंच की हत्या के मामले में भी घिरे हुए हैं।
मुंबई (आरएनआई) महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की एक करीबी रिश्तेदार ने बुधवार को उन पर बीड जिले में 1.5 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि इस जमीन की कीमत 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। लेकिन दबाव डालकर इसे मात्र 21 लाख रुपये में खरीदा गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की भाभी सारंगी महाजन ने धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की। वह पहले ही दिसंबर में बीड जिले में एक सरपंच की हत्या के मामले में घिरे हुए हुए हैं। सारंगी महाजन ने मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और आरोप लगाया कि धनंजय मुंड के एक करीबी सहयोगी ने उन्हें जमीन हस्तांतरित करने के लिए धमकाया था।
सारंगी महाजन ने कहा कि उनकी जमीन 3.5 करोड़ रुपये की थी, उसे दबाव डालकर सिर्फ 21 लाख रुपये में हासिल किया गया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, मुख्यमंत्री ने मुझे न्याय का भरोसा दिलाया है और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी इसी तरह का आश्वासन दिया है। मैं धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग करती हूं, क्योंकि पिछले डेढ़ साल से उन्हें मुझे काफी मानसिक चोट पहुंचाई है। धनंजय मुंडे अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता हैं। उन्होंने इस आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं की।
प्रमोद महाजन की बहन प्रदण्या महाजन की शादी भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे से हुई थी, जो महाराष्ट्र और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। गोपीनाथ मुंडे की दो बेटियां पंकजा और प्रीतम हैं और धनंजय मुंडे उनके भतीजे हैं। पंकजा और धनंजय दोनों फडणवीस सरकार में मंत्री हैं।
सारंगी महाजन ने आरोप लगाया कि धनंजय मुंडे के सहयोगी बालाजी मुंडे ने उन्हें मुंबई के पास पनवेल और फिर बीड जिले के परली में बुलाया, जहां उन्हें धमकाकर दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। उन्होंने कहा, मुझे उनके इरादों का पता नहीं था। उन्होंने मीठी-मीठी बातें कीं और मुझे जमीन रजिस्ट्री कार्यालय ले गए। डर के कारण में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। बाद में मुझे एहसास हुआ कि उनके कारनामे कितने गंभीर हैं। सारंगी महाजन ने पंकजा मुंडे पर भी आरोप लगाया कि वह इस मामले में मौन सहमति दे रही थीं। उन्होंने कहा, पंकजा निर्दोष नहीं है। उन्होंने चुपचाप इस मामले को मौन सहमति दी। दोनों को इस पर जवाब देना चाहिए।
फडणवीस से बातचीत के दौरान सारंगी महाजन ने बीड जिले की स्थिति पर भी चर्चा की और आरोप लगाया कि वहां के अधिकारी धनंजय मुंडे के दबाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, बीड में राजस्व विभाग के अधिकारी और रजिस्ट्रार केवल उनके आदेशों का पालन करते हैं। बिना उनकी मंजूरी के जमीन की कोई भी लेन-देन नहीं होती। यहां अन्य जिलों से अधिकारी भेजे जाने चाहिए, ताकि निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। सारंगी ने यह भी आरोप लगया कि उन्हें परली में धमकी दी गई थी कि बिना दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए वह बाहर नहीं जा पाएंगी। उन्होंने इस मामले की शिकायत बीड जिले के अंबेगांव थाने में की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?