धड़ल्ले से हो रहा सिंथेटिक दूध का कारोबार, विभाग बेखबर; लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़
कछौना, हरदोई( आरएनआई)तहसील क्षेत्र संडीला में सिंथेटिक दूध का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। जिससे मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पूरे मामले की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पटेल ने शासन प्रशासन से की है, दिए गए पत्र में स्वास्थ्य विभाग व खाद विभाग की अनदेखी के चलते तहसील क्षेत्र में सैकड़ो दूध डेयरी मानकों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे हैं। दूध का संग्रह कर नामी गिरामी कंपनियों में दूध भेजने के साथ शहरों में सप्लाई करते हैं। अधिकांश दूध डेयरी संचालक हानिकारक रसायन रिफाइन्ड तेल, टूथपेस्ट, यूरिया, वाशिंग पाउडर इत्यादि विषाक्त पदार्थों को मिलाकर बनाते हैं। फलतः इन डेयरियों से निकला यह सफेद दूध मीठा जहर बनकर लोगों को बीमारियां बांट रहे हैं। जाने अनजाने में आम नागरिक दूध व दूध से तैयार खाद्य पदार्थों का सेवन कर गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। दूध की हमारे दैनिक जीवन में छोटे बच्चों से लेकर रोजाना चाय, लस्सी, मिठाई, आइसक्रीम मिल्क पाउडर, घी आदमी प्रयोग होता है, जबकि मिलावटी दूध पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती की है, कानून में उम्र कैद का प्रावधान है। यह दूध डेरियां मानकों को ताक पर रखकर संचालित होती हैं। दूध रखने के स्थान पर साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की जाती है। दूध रखने हेतु ड्रम खुले में रखे होते हैं। जिनमें मक्खियां धड़ल्ले से पड़ी रहती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पटेल ने जन स्वास्थ्य के हित में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्यवाई की मांग की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?