दोस्त ही निकला दोस्त का क़ातिल पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

Nov 20, 2024 - 17:28
Nov 20, 2024 - 17:28
 0  405
दोस्त ही निकला दोस्त का क़ातिल पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

हरदोई (आरएनआई) जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के ग्राम अटवारा के मजरा गुलबहा निवासी युवक 17 नवंबर को घर से लापता हुआ था जिसका शव मिलने पर एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द अनावरण के निर्देश दिए थे।थाना पुलिस और एसओजी/स्वाट व सर्विलांस की टीम ने हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है।अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।आपको बता दें।17 नवंबर को मल्लावां थाना क्षेत्र निवासी मृतक के भाई विनय कुमार ने थाना पुलिस को सूचना दी उसका भाई विनोद कुमार पुत्र रामबाबू घर से टहलने निकला था तब से घर नहीं आया है उसके भाई के मोबाइल फोन से कुछ मैसेज उसके फोन पर आए जिसमे उसके भाई ने गांव व गंजमुरादाबाद के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं।सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की।पुलिस को गायब युवक का शव गुलबहा गांव के बाहर रेल पटरी के किनारे जंगल में मिला। एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे।थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने एसओजी प्रभारी ब्रजेश मिश्रा व अन्य पुलिस टीम और सर्विलांस के माध्यम से जांच पड़ताल करते हुए मृतक के गांव निवासी विशाल पुत्र राम औतार व अंकित पुत्र श्री राम को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्तों से थाना पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो गिरफ्तार विशाल ने बताया वह और मृतक आपस में दोस्त थे किसी बात को लेकर उससे कहा सुनी होने पर साथियों के साथ विनोद की हत्या कर शव को जंगल में छिपा दिया। उन लोगों ने ही मृतक के मोबाइल फोन से मृतक के भाई के फोन पर गांव व गंजमुरादाबाद के कुछ लोगों पर आरोप लगाए थे।ताकि वह लोग हत्याकांड में फंस जाएं।थाना पुलिस ने विनोद हत्याकांड का खुलासा करते हुए गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।बाकी अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)