दो सदस्यीय समिति का गठन, पूछताछ शुरू; 18 मृतकों के शवों की हुई पहचान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण शनिवार रात पहले अफरा-तफरी जैसे हालात दिखे। इसके बाद अचानक मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया। दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल, कार्यवाहक सीएम आतिशी समेत कई लोगों ने शोक जताया है।
![दो सदस्यीय समिति का गठन, पूछताछ शुरू; 18 मृतकों के शवों की हुई पहचान](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67b1ab749eb90.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) पीड़ित के बेटे अंकित ने बताया कि मां मनीषा देवी कल प्लेटफार्म नंबर 12 पर थी। अचानक सूचना जारी की गई थी कि ट्रेन 14 पर आएगी। सूचना के बाद लोग इधर-उधर होने लगे। जिसमें भगदड़ मच गई। इस घटना में उनकी मां घायल हुई है। कूल्हे की हड्डी टूट गई है। मां का इलाज लोकनायक अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग में चल रहा है।
लोकनायक अस्पताल में अभी दो मरीजों का इलाज चल रहा है। एक मरीज के साथ दो से तीन पैरा मिल्ट्री के जवान हैं। सीलम देवी नाम की महिला की मौत हुई है। किराड़ी की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि इनका नाम 18 की सूची में नहीं है।
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर कहा कि यह एक अत्यंत दुखद खबर है। हमने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय से बेहतर चिकित्सा सुविधा की बात की है। राज्य सरकार द्वारा इस पूरे घटना क्रम पर नजर रखते हुए अधिकारियों को यह कहा गया है कि वे संपर्क में रहें और वहां जो भी सहायता पहुंचाई जा सकती है, वह पहुंचाई जाएं। हम सभी शोकाकुल हैं और यह वक्त राजनीति का नहीं है।
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर कहा कि यह एक दुखद खबर है। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। सरकार को सफाई देनी बंद करनी चाहिए, क्योंकि उनका काम आम आदमी के लिए काम करना है।
नागपुर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सभी ने इस पर दुख व्यक्त किया है तथा प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, कई कारणों की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।
1. गाडी संख्या 15631, बाडमेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.02.25 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी। परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी- गोरखपुर होकर संचालित होगी।
1. गाडी संख्या 14118, भिवानी-प्रयारागज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.02.25 को भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल तक ही संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14117, प्रयारागज- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.02.25 को प्रयागराज के स्थान पर अपने निर्धारित समय पर कानपुर सेट्रल से संचालित होगी।
1. गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.02.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 15631, बाडमेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.02.25 को बाडमेर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 12316, उदयपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17.02.25 को उदयपुर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)