दो पहिया वाहन चलाने पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगायेंः-डीएम
हरदोई (आरएनआई) यातायात सुरक्षा को लेकर एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आहूत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें और स्वयं के साथ अपने बच्चों को भी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगवायें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगायें। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा का पालन करने से जीवन रक्षा होती है इसलिए स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। शपथ कार्यक्रम में नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। इसी तरह जिलाधिकारी के निर्देश पर यातायात सुरक्षा के संबंध में जनपद के समस्त कार्यालय, स्कूल, कालेज एवं संस्थाओं में यातायात शपथ कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को शपथ दिलायी गयी।
What's Your Reaction?