दो दिवसीय जकार्ता की यात्रा करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह और सात सितंबर को जकार्ता, इंडोनेशिया की यात्रा करेंगे। आगामी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन 2022 में भारत-आसियान संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के बाद पहला शिखर सम्मेलन होगा।
![दो दिवसीय जकार्ता की यात्रा करेंगे पीएम](https://www.rni.news/uploads/images/202309/image_870x_64f2f87e6bc58.jpg)
नई दिल्ली। (आरएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और आसियान के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में इंडोनेशिया द्वारा आयोजित 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वे छह और सात सितंबर को जकार्ता, इंडोनेशिया की यात्रा करेंगे। आगामी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन 2022 में भारत-आसियान संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के बाद पहला शिखर सम्मेलन होगा। शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-आसियान संबंधों की प्रगति की समीक्षा होगी। यह सहयोग के भविष्य की दिशा तय करेगा।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)