दो अलग फोन से कैब बुक करने पर मिला किराए में फर्क, कैब एग्रीगेटर से मांगा गया जवाब.. CCPA ने पूछा किस तरह तय होता है किराया
किसी एक जगह के लिए कैब बुक करने पर कैब एग्रीगेटर ने दो अलग-अलग फोनों पर दिखाया पैसों में फर्क। फोटो वायरल होने के बाद बड़ी कैब एग्रीगेटर की मुश्किले। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने मांगा जवाब।
नई दिल्ली (आरएनआई) ओला और उबर जैसे कैब एग्रीगेटर जबसे मार्केट में आएं है लोगों के लिए काफी हद तक सहूलियत बढ़ गई है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने कई सवाल खड़े कर दिए। यह सवाल केवल इस बात पर निर्भर थे कि किस तरह से दोनों कंपनियां किसी जगह के लिए किराए को तय करती हैं।
कुछ दिन पहले यह बात सामने आई कि अगर आप ओला या उबर से आईफोन और एंड्रॉयड से कोई राइड बुक करते हैं तो हो सकता है किराए में आपको फर्क देखने को मिले। लेकिन केवल फोन के बदल जाने से किराया किस तरह तरह बदल सकता है।
दिसंबर में यह मामला तब चर्चा में आया था जब एक X यूजर ने दो फोन की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उबर ऐप पर एक खास स्थान के लिए कथित तौर पर अलग-अलग किराए दिखाए गए थे।
जैसे ही वह पोस्ट वायरल हुआ, उबर ने आरोपों का जवाब देते हुए इस बात से इनकार किया था। कंपनी ने पिक-अप पॉइंट, एस्टीमेट अराइवल टाइम (ETA) और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट सहित अन्य चीजों को किराए में किसी भी अंतर के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने इस मामले पर दोनों कंपनियों को नोटिस भेजा है। कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर प्रल्हाद जोशी ने कहा कि इस मामले पर गौर किया जाए और जांच के निर्देश दिए।
ऐप यूज करने वाले लोगों का कहना था कुछ फोन के मॉडल पर किराया कम दिखाया जाता है, जबकि कुछ पर ज्यादा। इसलिए इस मामले में दोनों कंपनियों को किराया तय का प्रोसेस और अलग-अलग किराया दिखाने की वजह पूछी गई हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?