देश-विदेश से आये पर्यटको के साथ अच्छा आचरण एवं व्यवहार करें-मनोज कुमार

Nov 21, 2024 - 17:48
Nov 21, 2024 - 17:49
 0  351
देश-विदेश से आये पर्यटको के साथ अच्छा आचरण एवं व्यवहार करें-मनोज कुमार

हरदोई (आरएनआई) जिला कमांडेंट होमगार्ड मनोज कुमार ने बताया है कि जनपद से भारी संख्या में होमगार्ड्स जवान प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन एवं होमगार्डस मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा भेजे जाने के आदेश प्राप्त हुए है। जिसमें लगभग 300 जवान जी०आर०पी० (रेलवे पुलिस सहयोग हेतु) भेजे जाने का निर्णय लिया गया है एवं अन्य होमगार्ड्स जवान मेले में शान्ति व्यवस्था एवं आपदा मित्र की भूमिका में नजर आएगें। महाकुम्भ-2025 को दिव्य एवं भव्य के साथ-साथ सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से दिनांक 21.11.2024 को कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस हरदोई प्रागंण में आग से बचाव हेतु मॉकड्रिल का अभ्यास कार्यालय के मृदु संवाद सभागार में कुम्भ मेला डियुटी हेतु बिफिंग की गयी। बिफिंग के दौरान जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स मनोज कुमार द्वारा डियुटी हेतु पूरी तैयारी के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया एवं होमगार्ड्स मानवीय मूल्यों के साथ मेले में जाये और देश-विदेश से आये पर्यटको को अनुशासन के साथ अच्छे आचरण एवं व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया।

उन्होने बताया कि जनपद में महिला एवं पुरूष होमगार्ड्स जवान आपदा मित्र प्रशिक्षित है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह द्वारा अपने टीम के साथ सुशील कुमार अग्निशमन अधिकारी द्वितीय, गजेन्द्र सिंह, श्री अजय कुमार शुक्ला, राजेश सिंह, श्री विमलेश सिंह, प्रभाकर सिंह, राहुल सैनी फायर मैन एवं चालक के द्वारा होमगार्ड्स जवानो को आग से बचाव हेतु मॉकड्रिल कराया गया, महेश प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में श्रदालु अस्थयी झण्डाल/टेन्ट में रात्रि विश्राम करते है व भोजन आदि हेतु गैस सिलेन्डर का प्रयोग करते है जिससे इलेक्ट्रिक शार्टसर्किट एवं एल०पी०जी० सिलेन्डर से घटनाये होने की सम्भावना अधिक रहती है।

उन्होने अवगत कराया कि मॉकड्रिल में गैस सिलेन्डर से आग लगने से बचाव का डेमो दिया गया। समस्त होमगार्डस जवान एवं स्टाफ कुम्भ मेला डियुटी के प्रति उत्साहित है। जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स मनोज कुमार द्वारा सभी को कुम्भ मेला दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु अग्रिम शुभ कामनाए दी गयी है। कार्यक्रम में जिला कमाण्डेन्ट के सहायक कविता सिंह, वैत०पी०सी०, एवं मुन्नालाल वैतै०पी०सी०, जितेन्द्र कुमार गौतम, बी०ओ०, विनोद कुमार गौतम बी०ओ०, सजीवन लाल वर्मा बी०ओ०, राजेश कुमार बी०ओ०, ओम त्रिपाठी बी०ओ०, लाल बहादुर बी०ओ०, श्रीकेश सिंह बी०ओ०, शिवराज रावत, शन्नो धूसिया बी०ओ०, सुनीता तिवारी बी०ओ०, विनोद सिंह चौहान वरिष्ठ सहायक, पंकज कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, रमेश चन्द्र कनिष्ठ सहायक, राकेश बाबू कनिष्ठ सहायक, संजीव कुमार सिंह कनिष्ठ सहायक एवं समस्त रनर के साथ ही साथ जनपद के अवैतनिक कम्पनी कमाण्डर/सहायक कम्पनी कमाण्डर/प्लाटून कमाण्डर के साथ ही साथ होमगार्ड्स जवानो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)