देश को बांटना चाहते हैं राहुल गांधी : प्रद्युम्न राणा भट्ट
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) राहुल गांधी के बयान पर भाजपा बिहार प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रवक्ता प्रद्युम्न राणा भट्ट ने कहा कि राहुल गांधी राजनीतिक रूप से बुद्धिशून्य हो चुके हैं ।पिछले दो दशक से राजनीतिक रूप से सक्रिय होने के बाद भी हमेशा अपने उल्टे सीधे और बचकानी बयानों के लिए वह जाने जाते हैं। राहुल गांधी को भारत की जनता गंभीरता से नहीं लेती है और भविष्य में कभी लेगी भी नहीं ।राहुल गांधी और कांग्रेस की नीति हमेशा देश को विखंडित करने की रही है। जो व्यक्ति मिस इंडिया के कॉन्टेस्ट में जाति सूची को देखता हो उस व्यक्ति के मानसिक सोच को जनता समझ सकती है । उन्होंने कहा कि जितने भी मिस इंडिया या मिस यूनिवर्स बनी है किसी जाति विशेष नही बल्कि प्रतियोगिता में सफल होकर बनी हैं।लगातार हो रहे हार से वह इस तरीके की बयान बाजी करते रहते हैं। राहुल गांधी कभी आलू से सोना बनाने तो कभी नारियल के जूस वाले बयान देखकर हमेशा चर्चा में बने रहने का काम करते हैं। राहुल गांधी को पहले कर्नाटक में हुए जातीय जनगणना को सार्वजनिक करना चाहिए उसके बाद इस विषय पर उन्हें कुछ कहना चाहिए। कांग्रेस ने हमेशा देश को पीछे खींचने का काम किया है आज जब देश नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हर तरफ विकास कर रहा है तो इस विकास को कांग्रेस और उनके अध्यक्ष पचा नहीं पा रहे हैं ।भारत आज विश्व शक्ति के रूप में विश्व में अपने आप को स्थापित कर रहा है पिछले दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन में जाकर युद्ध विराम को लेकर जहा मध्यस्थता कर विश्व में शांति का संदेश दे रहे हैं। राहुल गांधी देश को विभाजित करने और बंटवारा की नीति पर काम कर रहे हैं उनका कोई भी वक्तव्य कभी भी देश के पक्ष में नहीं होता है उनका कोई भी स्टेटमेंट कभी भी बंगाल में और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर नहीं होता है वहां बोलने की उनकी हिम्मत नहीं होती है ।केरल में वह पीएफआई को समर्थन करते हैं. प्रद्युम्न राणा भट्ट प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ओबीसी मोर्चा बिहार.
What's Your Reaction?