देश के सुदूर क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को पहुँचाने का कार्य इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय कर रहा

Nov 10, 2023 - 16:14
Nov 10, 2023 - 16:14
 0  297
देश के सुदूर क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को पहुँचाने का कार्य इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय कर रहा

शाहजहांपुर, (आरएनआई) देश के सुदूर क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को पहुँचाने का कार्य इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय कर रहा है। इग्नू के पाठ्यक्रम विद्यार्थियों में कार्यकुषलता व कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। यह विचार इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने व्यक्त किए। डॉ सिंह जुलाई 2023 सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नवप्रवेषित विद्यार्थियों हेतु आयोजित वर्चअल परिचय सभा में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रही थी।

 डॉ. सिंह ने कहा कि किसी भी संस्था में कार्यरत्, अध्ययनरत् अथवा अन्य विद्यार्थी इग्नू के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेष ले सकते हैं। इग्नू की पुस्तकें विषय सम्बन्धित विशिष्ट अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराती हैं जोकि अतुल्य ज्ञान का भण्डार हैं। इग्नू ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो माध्यमों से पाठ्यक्रम कराता है। 


समन्वयक डॉ. प्रभात शुक्ल ने कहा कि जनपद में इग्नू द्वारा स्थापित अध्ययन केन्द्र अपने स्थापना वर्ष से ही इग्नू द्वारा दी जाने वाली गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में लगातार प्रयासरत् है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे इग्नू से ऑन लाइन जुड़ कर प्रवेश और परीक्षा जैसी सभी प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है। 

वर्चुअल मीटिंग में विद्यार्थियों को इग्नू की संचालित गतिविधियों, ईबुक डाउनलोड करने के तरीकों तथा सत्रीय कार्य जमा करने के सम्बन्ध में दिशानिर्देश प्रदान किए। पूर्व में वर्चुअल परिचय सभा का संचालन इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ रीना कुमारी ने किया। परिचय सभा में शाहजहाँपुर, बरेली, फर्रूखाबाद, रायबरेली आदि केन्द्रों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। वर्चअल मीटिंग में अपर निदेषक डॉ अनिल कुमार मिश्र, सहायक क्षेत्रीय निदेषक डॉ अनामिका सिन्हा, डॉ कीर्ति विक्रम सिंह, डॉ कमल सक्सेना आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow