देश के खजाने पर पड़ रहा रुपये में गिरावट का असर, विदेशी मुद्रा भंडार 10 महीने के निचले स्तर पर आया
भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई हैं. 3 जनवरी को समाप्त हुए हप्ते में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर घटा है.
![देश के खजाने पर पड़ रहा रुपये में गिरावट का असर, विदेशी मुद्रा भंडार 10 महीने के निचले स्तर पर आया](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_67814e8835ab0.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, 3 जनवरी को समाप्त हुए हप्ते में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर घटा है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि इससे पिछले सप्ताह में यह 4.11 अरब अमेरिकी डॉलर घटकर 640.28 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था.
विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ हफ्तों से गिरावट आ रही है. इस गिरावट का कारण रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए आरबीआई का विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ मूल्यांकन को माना जा रहा है. सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब अमेरिकी डॉलर के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.
आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 3 जनवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 6.44 अरब डॉलर घटकर 545.48 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो और पाउंड जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.
जहां एक ओर देश के फॉरेन रिजर्व में कमी आई है. वहीं, दूसरी ओर देश का गोल्ड रिजर्व बढ़ा है. हफ्ते भर में गोल्ड भंडार में 82.4 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, जो कि अब बढ़कर 67.09 अरब डॉलर हो गया है. वहीं, सडीआर 5.8 करोड़ डॉलर घटकर 17.81 अरब डॉलर रह गया है और रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, रिव्यू वीक में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटकर 4.199 अरब डॉलर हो गया.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले कई हफ्तों से गिर रहा है. इसके पीछे का मुख्य कारण भारतीय रुपये की गिरावट को माना जा है. दरअसल, भारतीय रुपये में भी लगातार गिरावट हो रही है और अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा है, जिसका असर सीधे तौर पर भारतीय मुद्रा भंडार पर भी देखने को मिल रहा है.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)