देश के 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं चलने, ओले गिरने की भी संभावना
देश के अधिकांश राज्य सर्दी और बारिश की चपेट में हैं, कहीं लोग तेज सर्दी से बचाव करते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं लोग बारिश से खुद को बचा रहे हैं , लेकिन इससे अभी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही, मौसम विभाग ने आज देश एक 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही कही कहन तेज हवा चलने और ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।
नई दिल्ली (आरएनआई) देश के अधिकांश राज्य सर्दी और बारिश की चपेट में हैं, कहीं लोग तेज सर्दी से बचाव करते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं लोग बारिश से खुद को बचा रहे हैं , लेकिन इससे अभी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही, मौसम विभाग ने आज देश एक 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही कही कहन तेज हवा चलने और ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, आज शनिवार से सोमवार तक मुंबई में बारिश हो सकती है, इसके अलावा थाणे रायगढ़, पालघर में भी शनिवार और रविवार को बारिश के संकेत है।
आईएमडी ने महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश, दक्षिण राजस्थान, गोवा, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश की संभावना जताई है, मौसम विज्ञानियों ने इसके अलावा कई राज्यों में बिजली चमकने और गरज चमक के साथ बौछारों की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को दक्षिण अंडमान सागर और उसके आसपास के इलाके में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरता दिखाई दे रहा है, इस क्षेत्र के उभरने से इसके प्रभाव से 27 नवंबर के आसपास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना दिखाई दे रही है , मौसम में परिवर्तन को देखते हुए अगले दो दिनों तक मछुआरों को दक्षिण अंडमान सागर में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
What's Your Reaction?