देश की विशिष्ट हस्तियों को मिला "भारत विभूति सम्मान"

Apr 4, 2025 - 15:25
Apr 4, 2025 - 15:25
 0  783
देश की विशिष्ट हस्तियों को मिला "भारत विभूति सम्मान"

नई दिल्ली (आरएनआई) शिक्षा, चिकित्सा, कला, समाजसेवा एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई विशिष्ट हस्तियों को कल "भारत विभूति सम्मान" दिया गया। 

राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक भव्य समारोह में "अमरेंद्र फॉउंडेशन" की ओर से यह सम्मान प्रदान किया गया।राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या श्रीमती ममता कुमारी, पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेन्द्र वर्मा, सुप्रसिद्ध वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ.अनूप कुमार, भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती विनीता हरिहरन, कुलाधिपति प्रो.बी.एन मिश्रा, एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव एवं संस्था के निदेशक अमरेंद्र पाठक ने यह सम्मान प्रदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संयोजन फाउंडेशन के संस्थापक नवेश कुमार ने की ।कार्यक्रम में चुनिंदे कलाकारों द्वारा संगीत और नित्य भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर "महिला सशक्तिकरण, एवं लैंगिक समानता" विषय आयोजित गोष्ठी में सार्क जर्नलिस्ट फोरम के कार्यकारी चेयरमैन डॉ.समरेंद पाठक,श्रीमती दीप्ति उन्नत, समाजसेवी हीरा लाल प्रधान, प्रो.अमरेंद्र झा एवं कवि विमल मिश्र सहित अनेक व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

जिन हस्तियों को" भारत विभूति सम्मान" दिया गया उनमें एम्स के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ रहे डॉ. जे. एस तितलियाल,वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ.अनूप कुमार, शिक्षाविद श्री अमिताभ सुकुल,श्रीमती सुमन लता शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुश्री शोभना जैन, शिक्षाविद डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ.शैलेश चंद्र सहाय, डॉ मनीष देव एवं डॉ कल्पना अग्रवाल शामिल है । इसी प्रकार प्रो.( डॉ) लवी श्रीवास्तव, श्रीमती पूजा अग्रवाल, एवं श्रीमती प्रणामी देवी को "नारी शक्ति विभूति सम्मान" दिया गया ।
 
श्री धरणीकांत झा एवं श्री बृजमोहन श्रीवास्तव को "समाज विभूति सम्मान ",श्रीमती मधुलता मिश्रा, बबिता ए.सिंह एवं पंडित पुष्कर मिश्रा को "कला विभूति सम्मान "श्री शंखनील बसक, श्री गुलशन गर्ग, श्री मिथिलेश गुप्ता एवं श्री शिशिर वर्मा को "युवा विभूति सम्मान" प्रदान किया गया । ताइक्वांडो में मेडल जीतने के लिए आरव जोशी, हिम्सकसी सैनी, पूर्विका लोटन, यश लोटन, माही शर्मा, कायना यादव, जीयश चौधरी एवं आरव जाखड़ को भी सम्मानित किया गया ।एल.एस

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0