देश की 21 हस्तियों को "भारत विभूति सम्मान" दिया गया

Jul 22, 2023 - 17:15
 0  1.4k
देश की 21 हस्तियों को "भारत विभूति सम्मान" दिया गया

नई दिल्ली, 22 जुलाई 2023, (आरएनआई) । शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 21 विशिष्ट हस्तियों कल "भारत विभूति सम्मान" प्रदान किया गया।

अमरेन्द्र फाउन्डेशन की ओर से राजधानी के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित समारोह में सभी को यह सम्मान मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्री खगेन मुर्मू, लोनी के विधायक श्री नंद किशोर गुर्जर, पूर्व आईएएस रंजीत सिंह विशिष्ट अतिथि श्री शंकर झा एव संस्था के संस्थापक अमरेंद्र पाठक द्वारा दिया गया ।

श्री मुर्मू ने कहा कि इस सम्मान से एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, अमरेंद्र फाउंडेशन की यह पहल प्रशंसनीय है। विधायक श्री गुर्जर ने कहा कि जिन लोगों को यह सम्मान दिया गया वे देश और समाज के धरोहर हैं। राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने वाले गण्यमान्य लोगों का सम्मान करना सराहनीय कदम है।

इस कार्यक्रम में दूरदर्शन के स्टार गायक पंडित पुष्कर मिश्रा एवं उनकी टीम ने गीत और मेडिकल की छात्रा भाष्वती ने नृत्य प्रस्तुत किया। मंच का संचालन सना ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संयोजन पत्रकार व फाउंडेशन के निदेशक श्री नवेश कुमार ने की ।

जिन हस्तियों को यह सम्मान दिया गया, उनमें भारतीय राजस्व सेवा की वरिष्ठ अधिकारी डॉ आभा रानी सिंह, वसुंधरा हॉस्पिटल की निदेशक डॉ विनीता रस्तोगी, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार, समाजसेविका श्रीमती कांता रानी, श्री सिया राम मंडल, श्री राजदेव रमण, श्री कृष्ण वल्लभ झा, श्री राममनोहर मिश्रा, अधिवक्ता वर्षा गुप्ता, प्रोफेसर अंकित भार्गव, श्री प्रभास मंडल, डॉ अमरजी कुमार, श्री पी.के झा श्री अभिनव स्वामी, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, श्री रामकुमार मंडल, अधिवक्ता श्री राजीव रंजन मिश्रा, डॉ अजय कुमार झा एवं श्री मुकेश पांडेय शामिल हैँ।एल.एस ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Subir Sen Founder, RNI News