देवी मां की चमत्कारिक आरती: सफेद चादर के आर-पार हो गई दीपक की लौ, फिर भी न लगी आग... भक्त हुए हैरान
मथुरा के पास कोसीकलां के गांव नरी-सेंमरी में तीज की चमत्कारिक आरती हुई। इस दौरान सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मथुरा (आरएनआई) मथुरा के छाता क्षेत्र के नरी-सेमरी स्थित देवी मंदिर में सोमवार को आगरा वालों की चमत्कारिक आरती देखने के लिए हजारों भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। आरती के समय बड़े दीपकों की लौ सफेद चादर के आर-पार हो रही थी, लेकिन कपड़ा नहीं जल रहा था। इस दौरान मंदिर परिसर देवी मां के जयकारों से गुंजायमान रहा।
देवी मंदिर पर सुबह से दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की कतारें लगी रहीं। यहां आने वाले भक्त आगरा के धांधू भगत के परिजन द्वारा की जाने वाली आरती की झलक पाने के लिए आतुर दिखे। प्रथम आरती पूर्व एमएलसी अनुराग शुक्ला ने शाम सात बजे निकाली। बड़े-बड़े दीपकों की तेज लौ के ऊपर सफेद चादर को रखा गया। लौ चादर के आरपार निकल रही थी, मगर चादर नहीं जली।
प्रथम आरती धांधू भगत के वंशज कच्चु बाबा, दूसरी सोनदयाल शर्मा, तीसरी विनोद कुमार शर्मा और अंतिम आरती बबलू भाई ने की। मंदिर कमेटी के सत्यपाल, रामरतन, जगदीश, हरदयाल, थानसिंह, दिनेश, कल्लन, अशोक भार्गव, राजू भार्गव, वीरी सिंह, रामहेत भगत आदि मौजूद रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम श्वेता सिंह, तहसीलदार रजनीश कुमार बाजपेई, कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्र, मेला प्रभारी अमित चौहान मय पुलिस फोर्स तैनात रहे।
नरी-सेमरी वाली देवी मां को धांधू भगत नगरकोट (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश से अपने साथ लाए थे। नरी सेमरी मंदिर पर लगने वाले मेला में चमत्कारिक आरती आकर्षण का केंद्र होती है। यह आरती तीज को होती है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






