देवास: धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, हिंदू संगठन ने दी चेतावनी, कहा- जल्द कार्रवाई न हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
मामले में औद्योगिक थाना टीआई शशिकांत चौरसिया ने कहा कि विकास नगर में स्थित धार्मिक स्थल पर मंदिर से तोड़फोड़ की गई है, एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
![देवास: धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, हिंदू संगठन ने दी चेतावनी, कहा- जल्द कार्रवाई न हुई तो होगा बड़ा आंदोलन](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_6773b8784dd9a.jpg)
देवास (आरएनआई) विकास नगर में स्थित कालका माता मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन ने इसे अराजकता फैलाने की कोशिश बताते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने जल्द कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि सुबह जब वे पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने मूर्तियों को क्षतिग्रस्त पाया। मंदिर परिसर में पूजा का सामान बिखरा हुआ था। यह घटना असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से की गई बताई जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए औद्योगिक थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि विकास नगर स्थित धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की गई है। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है और अपराधियों की पहचान के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
घटना से आहत हिंदू संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
टीआई शशिकांत चौरसिया ने कहा कि दोषियों को जल्द पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है। घटना की जांच जारी है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)