देख लो सरकार: बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले 100 से अधिक बच्चों की ड्रेस लापता
सागर जिले के देवरी कला एरिया में स्थित बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले 104 बच्चों की स्कूल ड्रेस लापता हो गई। बताया जा रहा है कि पहले बच्चों को ड्रेस पहनकर फोटो खिंचवाने को बोला गया और फिर ड्रेस वापस ले लिया गया।
सागर (आरएनआई) सागर के देवरी कला बेसिक स्कूल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसमें कक्षा छठवीं के 104 बच्चों के साथ ड्रेस वितरण की फोटो खींचने के बाद सभी बच्चों से ड्रेस वापस ले ली गई। जो उन्हें अब तक वापस नहीं दी गई। ये ड्रेस कहां गई, यह जांच का विषय बना हुआ है।
नगर पालिका देवरी क्षेत्र के पांच स्कूलों में दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत शहरी आजीविका मिशन के संचालक समूह के माध्यम से शासकीय स्कूलों में पढ़ने बच्चों को वर्ष 2022 और 23 में कक्षा एक से चार और छह से सात के बच्चों को ड्रेस वितरण का काम फरवरी 2024 में किया गया। इसमें
देवरी के बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा छठवीं के 104 बच्चों को अभी तक ड्रेस उपलब्ध नहीं हो सका है। आज भी बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में स्कूल पहुंच रहे हैं।
छात्र कृष्णा साहू ने बताया कि परीक्षा के पहले फरवरी में स्कूल में ड्रेस वितरण की गई और फोटो खिंचवाने के बाद मैडम ने ड्रेस वापस ले ली थी। उसके बाद ड्रेस अभी तक नहीं मिली है। यही बात छात्र निशांत ठाकुर ने बताते हुए कहा कि उन्हें ड्रेस नहीं मिली है। फोटो खींचने के बाद वापस ले ली थी। जब इस मामले में संस्था प्राचार्य प्रभा जैन से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि कक्षा छठवीं के बच्चों को ड्रेस की साइज बड़ी थी। इसलिए आठवीं के छात्रों को बांट दी गई है।
इस संबंध में ड्रेस का निर्माण करने वाले वन मानष स्व सहायता समूह की संचालक मंजू पटेल ने बताया कि शासन के कार्य आदेशानुसार 323 बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया था। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन द्वारा सभी बच्चों को ड्रेस बांटी गई थी। कक्षा पांचवी एवं आठवीं के बच्चों को ड्रेस बांटने के निर्देश नहीं थे। इन बच्चों के खातों में ड्रेस की राशि पहुंचाई गई थी।
शासन के निर्देशानुसार समूह द्वारा नगर के सभी स्कूलों में एक से चार और छह एवं सात कक्षा के वर्ष 2022 और 23 में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को 22 सेट ड्रेस का वितरण किया गया था। कक्षा छठवीं के बच्चों को ड्रेस क्यों नहीं पहुंची, यह संस्था ही बता पाएगी।
बच्चों और अभिभावकों की शिकायत पर कक्षा छठवीं के छात्राओं को यूनिफॉर्म वितरण नहीं होने की शिकायत मिलने पर बेसिक स्कूल के प्राचार्य से जानकारी मांगी गई है। साल 2022 और 23 में सूचीबद्ध बच्चों को ड्रेस वितरण हुई है। बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?