दूल्हे को लूटा, दुल्हन से उतरवाए गहने; फिर जीजा को मारी गोली
यूपी के बांदा से बिहार के बांका गई बारात को बदमाशों ने बिहार के मुंगेर में लूट लिया है. इस दौरान दूल्हे के जीजा ने एक बदमाश को पकड़ लिया तो उसे छुड़ाने के लिए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मुंगेर (आरएनआई) बहुचर्चित वेब सीरीज खाकी तो आपने देखी ही होगी. इस वेब सीरीज में एक गाना है ‘आइए न हमरा बिहार में, मार देंगे कट्टा कपार में….’ इस गाने को बिहार के मुंगेर जिले में बदमाशों ने शुक्रवार को हकीकत में बदल दिया. दरअसल यूपी के बांदा जिले से बिहार के बांका में गुरुवार को एक बारात गई थी और शुक्रवार को वापस लौट रही थी. सबसे अगली गाड़ी में दूल्हा और दुल्हन सवार थे. वहीं पीछे वाली गाड़ी में दूल्हे के जीजा और कुछ अन्य लोग बैठे थे. मुंगेर जिले में बदमाशों ने दूल्हे की गाड़ी पर पत्थर मारकर रोक लिया और दूल्हा-दुल्हन को लूट लिया.
इतने में पिछली गाड़ी में आए दूल्हे के जीजा ने एक बदमाश को पकड़ लिया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल दूल्हे के जीजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल पर जांच पड़ताल की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में NH 80 पर कोदरकट्टा पुल के पास का है. पुलिस के मुताबिक दूल्हे के मौसेरे भाई बाबूलाल गुप्ता ने शिकायत दी है. बताया कि वह यूपी के बांदा जिले में महुआ के रहने वाले हैं.
उनके साढू हरिलाल गुप्ता के बेटे की शादी बिहार के बांका जिले के रजौन में हुई है. शादी के बाद वह सभी लोग दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी मुंगेर जिले में कोदरकट्टा पुल के पास पहुंची, ड्राइवर के तरफ गाड़ी के शीशे पर एक ईंट आकर गिरा. इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. इतने में गाड़ी के चारों ओर से चार बदमाशों ने गाड़ी को घेर लिया और दूल्हा और दुल्हन के जेवर एवं अन्य कीमती सामान लूट कर भागने लगे. उसी समय पीछे वाली गाड़ी में दुल्हे के जीजा जितेंद्र वहां पहुंच गए और दौड़कर एक बदमाश को दबोच लिया.
इतने में बाकी बाराती भी वहां पहुंच गए. ऐसे में बदमाशों ने अपने साथी को बचाने के लिए जितेंद्र को गोली मार दी. गोली गले को चीरते हुए दूसरी तरफ निकल गई. गोली लगते ही जितेंद्र नीचे गिर गए. वहीं सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. आनन फानन में जितेंद्र को साफियाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है. पुलिस ने फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है. मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?