दूरदर्शन जगदलपुर छत्तीसगढ़ पर "सलिल साकल्ले"देंगे प्रस्तुति

दूरदर्शन जगदलपुर छत्तीसगढ़ पर "सलिल साकल्ले"देंगे प्रस्तुति

Feb 25, 2024 - 17:13
Feb 25, 2024 - 17:53
 0  2.1k
दूरदर्शन जगदलपुर छत्तीसगढ़ पर "सलिल साकल्ले"देंगे प्रस्तुति

खिरकिया।कल सोमवार को नगर के गायक और संगीतकार सलिल साकल्ले दूरदर्शन छत्तीसगढ़ (DD Chhattisgarh)पर रात्रि 8 बजे अपनी प्रस्तुति देंगे।कार्यक्रम "अपने मेहमान"में विशेषज्ञ के रूप में सलिल साकल्ले को दूरदर्शन जगदलपुर छत्तीसगढ़ पर आमंत्रित कर रिकॉर्डिंग की थी। उनके इस साक्षात्कार में उनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए गए कार्यों और मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। पूर्व में भी छत्तीसगढ़ दूरदर्शन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय संतूर वादक डॉ चंदन कुमार के साथ संगत के लिए अनुबंधित किया था।उनकी उपल्ब्धि पर मित्रों सहित मां नर्मदा पैदल परिक्रमावासी व मां नर्मदा के पुत्रों ने बधाई प्रेषित की है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0