दून स्कूल में संपन्न हुई साइबर क्राइम कार्यशाला

Nov 2, 2023 - 20:25
Nov 2, 2023 - 20:34
 0  216

हाथरस-2 नवंबर। दून पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम सुरक्षा अभियान के अंतर्गत साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवेश कुमार पांडे एसपी सिटी हाथरस, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल, सी.बी.एस.ई. रिसोर्स पर्सन एंड ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर हाथरस डॉ. उमेश शर्मा, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ अशोक कुमार सिंह ए.एस.पी. हाथरस, सुरेंद्र सिंह सीओ सिटी हाथरस, गोपाल सिंह सी.ओ. सादाबाद, सुनीता मिश्रा एस.एच.ओ. चंदपा थाना एवं प्रमुख वक्ता डॉ. रक्षित टंडन जो राष्ट्रीय स्तर के साइबर सुरक्षा वक्ता हैं आदि सभी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों एवं प्रमुख स्पीकर का उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से प्रतीक चिन्ह बैठकर स्वागत किया गया।
कार्यशाला में सभी गणमान्य जैसे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रमुख स्पीकर, जनपद हाथरस के पुलिस विभाग से अधिकारीगण, विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं विद्यालय कैबिनेट सदस्यों के साथ ही कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यशाला में साइबर क्राइम से होने वाली समस्याएं जैसे गेम से बच्चों का मानसिक व आर्थिक नुकसान, फेक आईडी बनाकर स्कैम करना, लोगों के व्हाट्सएप, फोटो, कैमरा, इंस्टाग्राम, गूगल अकाउंट आदि हैक करना, लोन के नाम पर ठगी करना आदि। इनसे बचने के उपाय जैसे-माता-पिता का बच्चों से फोन की दूरी बनाना, उनकी डिजिटल डाइट तय करना, ऑनलाइन शॉपिंग ना करना, पासवर्ड बदलते रहना, वायरस टोटल ऐप डाउनलोड करना, अपने फोन के प्रत्येक ऐप की सेटिंग में सिक्योरिटी से टू स्टेप ऑन करके रखना आदि साइबर क्राइम से बचने के तरीके बताए गए।
कार्यशाला में बताया गया कि डब्ल्यू एच ओ ने गेम खेलना मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बताया है। इंटरनेट आपको हीरो भी बन सकता है, और जीरो भी बन सकता है, क्योंकि फोन पर हर तरह की सामग्री से रूबरू होना पड़ता है। इन सबसे बचने के लिए अपनी डिजिटल डाइट कंट्रोल करें। अनुशासन में रहकर फोन का प्रयोग करें। अपने सभी पासवर्ड बदलते रहें ,तो साइबर क्राइम से बच सकते हैं।
कार्यशाला में दून पब्लिक स्कूल, हाथरस की हेडगर्ल लकी वाष्र्णेय को मंच संचालन के लिए ए.एस.पी. हाथरस द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट कर किया गया।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow