दूतावास के पास धमाके के बाद इस्राइल ने जारी की एडवाइजरी
इज़रायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागरिकों के लिए एक यात्रा सलाह जारी की है, जिसमें संदेह है कि मंगलवार को नई दिल्ली में इज़रायली दूतावास के पास हुआ विस्फोट "एक संभावित आतंकवादी हमला" था।
यरूशलम (आरएनआई) इस्राइली दूतावास के पास हुए विस्फोट के बाद इस्राइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागिरकों के लिए चेतावनी जारी की है। इस्राइल ने हमले को संभावित आतंकी हमला माना है। इस्राइल ने यहूदी और इस्राइली नागरिकों के लिए एजवाइजरी जारी की गई है और उन्हें संभावित खतरे से बचने के लिए आगाह किया गया है। बता दें, इस्राइली दूतावास नई दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित है।
इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर का कहना है कि शाम 5:48 बजे करीब दूतावास के नजदीक में ही एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम मामले की जांच कर रही है। हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ। इस्राइली नागरिकों के लिए इस्राइल ने चेतावनी जारी की है। यहूदी नागरिकों को भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे मॉल और बाजार में न जाने के लिए सलाह दी गई है। लोगों को सार्वजनिक स्थान रेस्तरां, होटल, पब सहित अन्य जगहों में सतर्क रहने के लिए आगाह किया गया है। यहूदियों को एक साथ समूह में कहीं भी जाने से बचने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर कोई कहीं जाए तो अपनी पहचान आम लोगों के साथ साझा न करें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने में परहेज करें।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दिल्ली पुलिस को सबसे पहले मंगलवार शाम करीब 5.45 बजे दूतावास के पीछे विस्फोट के बारे में सूचना मिली। सूचना इस्राइली एंबेसी के सुरक्षा गार्ड ने ही दी थी। उसने 100 मीटर दूर एक धमाके की आवाज सुनी थी। सूचना के बाद बाद दिल्ली पुलिस, जिला स्टाफ, स्पेशल सेल, दिल्ली फायर सर्विसेज और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से या आसपास से आग या विस्फोट का कोई संकेत नहीं है। बम खोजी कुत्ता दस्ते और बम निरोधक दस्ते भी मौके पर तैनात था।
जनवरी 2021 में दूतावास के पास एक और दहशत फैल गई थी, जब वहां कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर इस्राइल दूतावास के राजदूत को संबोधित एक पत्र भी मिला था। अंतत: जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से लेकर एनआईए को सौंप दी गई, जिसे अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
हाल में इस्राइली दूतावास के राजदूत को जान से मारने की धमकी मिली थीं। इसके बाद गृह मंत्रालय के आदेश पर इस्राइल एबेंसी व राजदूत की सुरक्षा बढ़ा दी थी। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे। राजदूत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?