दुल्हा बनेंगे श्रीरघुवर दुल्हन माँ जानकी -श्री सीताराम विवाह पंचमी पर होगा महामहोत्सव -17 दिसंबर रविवार को हनुमान गली से निकलेगी श्रीराम बारात शोभायात्रा -तालाब चौराहा श्रीराम चौक पर मंदिर श्रीराम दरबार पर सजेगी भव्य जनकपुरी

Dec 14, 2023 - 21:02
Dec 14, 2023 - 21:10
 0  351
दुल्हा बनेंगे श्रीरघुवर दुल्हन माँ जानकी -श्री सीताराम विवाह पंचमी पर होगा महामहोत्सव -17 दिसंबर रविवार को हनुमान गली से निकलेगी श्रीराम बारात शोभायात्रा -तालाब चौराहा श्रीराम चौक पर मंदिर श्रीराम दरबार पर सजेगी भव्य जनकपुरी

हाथरस। हर वर्ष की भांति श्री सीताराम विवाह पंचमी महामहोत्सव के अवसर पर 17 दिसंबर 2023 रविवार को श्री राम दरबार मंदिर राम चौक में भव्य जनकपुरी सजाई जायेगी। जबकि हनुमान गली स्थित मंदिर श्रीराम दरबार से चारों दुल्हा सरकार की भव्य श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जायेगी।
        यह जानकरी पत्रकार वार्ता में श्री राम दरबार मंदिर प्रबंधक मनोज बुटिया ने दी। उन्होंने बताया की हमारे पूज्य पिताजी सेठ स्व.कैलाशचंद्र बुटिया हर वर्ष अपने मंदिर पर श्री सीताराम जी के विवाह को बड़े जोर - शोर व उत्साह से तैयारी करते थे। उन्ही की प्रेरणा व परम्परा में हमारा परिवार यह उत्सव महोत्सव के रूप में मनाता है। साथ ही हमारी भावना यह रहती है की इस पावन अवसर पर एक या दो ब्राह्मण बालिकाओ का ओरिजनल विवाह भी श्री सीताराम की कृपा से साआनंद संपन्न हो। पिछले वर्षों में जिन-जिन कन्याओं का विवाह श्री राम दरबार में संपन्न हुआ है, भगवान के आशीर्वाद से वे सभी सुखी और संपन्न हैं। उन्होंने बताया कि श्री रामदरवार प्रभात फेरी संकीर्तन मंडल एवं श्री राम दरबार प्रबंधक समिति के संयुक्त तत्वाधान में 17 दिसंबर रविवार को सायं चार बजे  से हनुमान गली श्रीराम मंदिर अवधपुरी के रूप में सजाया जायेगा।  जहाँ से चारो दूल्हा सरकार श्री रामजी, श्री भरतजी, श्री लखनलाल जी, एवं श्री शत्रुधनजी महाराज घोड़ों पर सजकर बैंड बाजे एवं अद्भुत झाकियों के साथ मुख्य - मुख्य बाजारों से होते हुए श्रीराम दरबार मंदिर स्थित जनकपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे।


स्व. श्री कैलाशचंद्र बुटीया के बेटे मनोज बूटीया अनूप अग्रवाल उदय व अन्य साथियों के साथ शहर में भ्रमड़ कर लोगो को बारात में शामिल होने का निमंत्रण बाट बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। जिसमें खास तौर से जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी, चेयरमैन, व सभी वरिष्ट पदाधिकारियों के साथ आरएसएस विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ व्यापारिक संगठन सामाजिक संगठन न्यायिक (वकील) डॉक्टर व सरकारी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।


पत्रकार वार्ता में मनोज बुटिया, दीपक बुटिया, संजीव बुटिया, सजल बुटिया, अचल बुटिया, राकेश वर्मा, बंटी अग्रवाल, गिरधर, राकेश बुटिया, सीताराम, उमेश शर्मा, अनूप अग्रवाल, पवन सारस्वत, गोविंद, पंडित भोले शंकर शर्मा, मुकेश शर्मा, मनीष मित्तल, बाल गोविंद, अनिल शर्मा आदि की उपस्थिति रही ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow