दुर्घटना में घायल हुए देशमुख के निवास पहुंचे सिंधिया
![दुर्घटना में घायल हुए देशमुख के निवास पहुंचे सिंधिया](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_678248eeb420d.jpg)
गुना (आरएनआई) गुना प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार रात को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय देशमुख के निवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्री देशमुख से दुर्घटना को लेकर बात की और बड़ी अनहोनी टलने पर ईश्वर को धन्यवाद दिया। उन्होंने परिजनों से कहा कि मेरे रहते आपको किसी भी तरह की चिंता नहीं करना है। इस पारिवारिक मुलाकात के दौरान देशमुख परिवार के सदस्य, करीबी और सड़क दुर्घटना में घायल शिवपाल परमार, प्रबल रघुवंशी, ओमप्रकाश कुशवाह, दीपक रघुवंशी भी मौजूद थे। उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी श्री सिंधिया जी ने प्राप्त की । केंद्रीय मंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार तथा बड़ी संख्या में बीजेपी नेता भी थे। गौरतलब है कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर ग्वालियर से वाहन से लौटते समय एक सड़क दुर्घटना में संजय देशमुख गंभीर तथा अन्य लोग घायल हुए थे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)