दुबई से आ रहे विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का संदेह
कोझिकोड (आरएनआई) दुबई से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को शुक्रवार को केरल में करीपुर एयरपोर्ट पर एहतियातन उतारा गया। पायलट को हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का संदेह था। करीपुर जा रही फ्लाइट IX344 सुबह करीब 8.30 बजे उतरी। एयरपोर्ट पर पूरी तरह आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान में 182 लोग सवार थे, जिनमें छह क्रू मेंबर भी थे। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की। बाद में आपातकाल हटा लिया गया।
इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके चलते एयरपोर्ट पर विमान को उतरने में दिक्कत हुई थी। करीब ढाई घंटे तक विमान हवा में ही चक्कर लगाता रहा। काफी प्रयासों के बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी।
पिछले साल बम की फर्जी धमकियों की वजह से कई उड़ानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। अगस्त में मुंबई से आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी मिली थी, जिसके बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई थी। धमकी के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया था। विमान की गहन सुरक्षा जांच के बाद ही आपात स्थिति को हटाया गया था। बताया गया था कि विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर ‘उड़ान में बम है’ संदेश लिखा मिला था। जांच में धमकी अफवाह साबित हुई थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?