दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
बुधवार सुबह करीब 7.54 बजे मालगाड़ी के डिब्बे अलग होने की वजह से करजत से सीएसएमटी-कल्याण के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन का संचालन बाधित हो गया।
मुंबई। (आरएनआई) मुंबई में नेरल-वांगानी सेक्शन पर बुधवार सुबह एक मालगाड़ी के डिब्बे अलग हो गए। इसके चलते मुंबई लोकल ट्रेन की रफ्तार कुछ देर के लिए थम गई। दरअसल बुधवार सुबह करीब 7.54 बजे मालगाड़ी के डिब्बे अलग होने की वजह से करजत से सीएसएमटी/कल्याण के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन का संचालन बाधित हो गया। हालांकि सुबह 8.18 बजे मालगाड़ी के डिब्बे फिर से जोड़ दिए गए और मालगाड़ी के रवाना होने के बाद फिर से सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो गई।
पुणे में एक इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो नाबालिग भी हैं। घटना बुधवार सुबह की है। जब सुबह करीब 5.25 बजे पिंपरी चिंचवाड़ इलाके के पूर्णा नगर में स्थित पूजा हाइट्स इमारत में एक दुकान में आग लग गई। दुकान में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की आग की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान चिमनाराम चौधरी (48), नम्रता चौधरी (40), भावेश चौधरी (15), सचिन चौधरी (13) के रूप में हुई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?