दिव्यांगों से स्वास्थ्य मंत्री और पंचायत मंत्री ने की चर्चा
18 दिनों के बाद मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल की होगी चर्चा
गुना। फतेहगढ़ में दो दिवसीय कैलाशवासी स्व.माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में गुना पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया आज शनिवार को गुना पहुंचे।
इस दौरान सर्किट हॉउस में स्वाभिमान दिव्यांग यात्रा के सेकड़ो दिव्यांगों से पड़ाव स्थल पर जाकर मंत्री चौधरी और मंत्री सिसोदिया ने चर्चा की। उन्होंने सभी दिव्यांगों से कहा कि आपकी सभी 18 मांगो को सरकार एकदम स्वीकार नही कर सकती है, आपकी जो मांगे है उनको 5 लोगो का प्रतिनिधि मंडल भोपाल चलकर मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकते है। हमारा प्रयास कि आपकी कुछ मांगे सरकार स्वीकार चर्चा के बाद स्वीकार कर ले।
मंत्री द्वयो ने दिव्यांग जनों से इस बात की सहमति ली तो स्वाभिमान दिव्यांग यात्रा के अध्यक्ष ने लोगो से सहमति लेकर मंत्री द्वयो को इस कि सहमति दे दी है। अब इस यात्रा के प्रतिनिधि मंडल को भीपाल में मुख्यमंत्री जी समय लेकर चर्चा होगी। दिव्यांगों से हुई चर्चा में गुना कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय, भाजपा जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता थे।
What's Your Reaction?