दिल्ली से वापस लौटे येदियुरप्पा, गैर-जमानती वारंट जारी होने पर बोले- मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि कुछ जरूरी काम से वह दिल्ली गए थे। उन्होंने कहा कि वह 17 जून को कोर्ट के समक्ष पेश होंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में सभी को सबकुछ मालूम है।
बेंगलुरु (आरएनआई) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा पर एक नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप नाबालिग की मां ने पॉक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। अब येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। इस पर भाजपा नेता ने प्रतिक्रिया दी है।
इस मामले में येदियुरप्पा ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, "मैं एक निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली गया था। मैंने पहले ही बता दिया था कि इस महीने की 17 तारीख को मैं सुनवाई के लिए आऊंगा। हाई कोर्ट ने भी निषेधाज्ञा जारी कर दी। मैं सोमवार को सुनवाई के लिए जाऊंगा।" कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा, "उन्होंने केवल भ्रम पैदा करने का काम किया। मैं किसी से शिकायत नहीं कर रहा हूं। लोग जानते हैं कि सच्चाई क्या है। जनता षड़यंत्र रचने वालों को सबक सिखाएगी।
उन्होंने आगे कहा, "कुछ जरूरी काम था, इसलिए मैं दिल्ली गया। मैंने संबंधित लोगों को बताया था कि मैं 17 को आऊंगा। सभी को सबकुछ मालूम है और मुझे न्यायालिका पर पूरा भरोसा है। मुझे न्याय मिलेगा। मैं कोर्ट के समक्ष 17 जून को पेश होऊंगा।
पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि घटना दो फरवरी को एक बैठक के दौरान हुई। येदियुरप्पा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक महिला उनके घर आई थी। वह रोते हुए कह रही थी कि कुछ समस्या है। पूर्व सीएम ने आगे कहा, "मैंने उससे पूछा कि मामला क्या है और मैंने खुद पुलिस को फोन किया। कमिश्नर को मामले की जानकारी दी और उनसे उसकी मदद करने को कहा। बाद में महिला मेरे खिलाफ बोलने लगी। मैंने यह मामला पुलिस कमिश्नर के ध्यान में लाया है।" येदियुरप्पा ने इन आरोपों को नकार दिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?