दिल्ली में फिर 'लेटर वार': केजरीवाल ने भागवत को लिखी चिट्ठी, भाजपा ने किया पलटवार; नए साल में जोरों पर सियासत
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए तो वहीं भाजपा ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।
नई दिल्ली (आरएनआई) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में आरएसएस प्रमुख से कई सवाल पूछे हैं। अरविंद केजरीवाल ने नए साल के पहले दिन ही चिट्ठी लिखकर भाजपा पर निशाना साधा।
मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया है क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है। भाजपा के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है। आगे पूछा कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं। क्या आरएसएस को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है। वहीं आखिर में पूछा कि क्या आरएसएस को नहीं लगता है कि भाजपा जनतंत्र को कमजोर कर रही है।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। वीरेंद्र सचदेवा ने पत्र में लिखा कि आपको नए साल की शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं। हम सभी बचपन से ही, नव वर्ष के दिन में बुरी आदतों को छोड़ने और अच्छे और कुछ नए कार्य करने का संकल्प लेते हैं।
आगे लिखा कि आज नव वर्ष 2025 के पहले दिन आप भी झूठ बोलने की, छल कपट करने की अपनी गलत आदतें छोड़ कर खुद में सार्थक परिवर्तन लायेंगे। ऐसी सभी दिल्ली वाले आशा रखते हैं।
मेरा आग्रह है कि आप भी कम से कम यह पांच संकल्प इस वर्ष जरूर लें।
1. मुझे विश्वास है कि आप अब कभी भी अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे।
2. आप दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक जनों की भावनाओं से झूठे वादे करके कर रहे खिलवाड़ को बंद करेंगे।
3. आप दिल्ली में शराब को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली वालों से क्षमा मांगेंगे।
4. यमुना मैया की सफाई पर झूठे आश्वासनों और सफाई के नाम पर किए भ्रष्टाचार के अक्षम्य अपराध के लिए आप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे।
5. आप राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों से मिलना और चंदा ना लेने का संकल्प लेंगे।
आशा करता हूं की आप मेरे इन सुझावों को अपना कर झूठ और छल कपट से दूरी बनाकर स्वंय के जीवन में सार्थक सुधार लायेंगे। ईश्वर आपको सुमार्ग पर चलने की शक्ति दें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?