दिल्ली में पंजाब के 'आप' विधायकों की बैठक, सीएम मान बोले- हार-जीत तो लगी रहती है
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पंजाब को लेकर दिल्ली में हलचल तेज है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित दूसरे नेता भी शामिल रहे। बैठक में दिल्ली में मिली हार को लेकर चर्चा की गई।
![दिल्ली में पंजाब के 'आप' विधायकों की बैठक, सीएम मान बोले- हार-जीत तो लगी रहती है](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67ab0e133a0ad.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो गारंटी दी है। पंजाब में उन सभी को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा उन कार्यों को भी किया जाएगा जिसकी गारंटी आम आदमी पार्टी ने नहीं दी। 17 टोल प्लाजा को बंद करके लोगों को राहत दी है। विधायकों की कई पेंशनों को बंद किया है। जनता के पैसे को जनता पर ही खर्च कर रहे हैं। पंजाब में लोगों के हितों में काम कर रहे हैं।
पंजाब में कांग्रेस नेता बाजवा के आरोप पर भगवंत मान ने कहा कि आप पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक मत गिन दिल्ली में अपने विधायकों को गिन लो। पंजाब में ड्रग्स को खत्म करने के लिए काम किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के किसी भी विधायकों के बीच में कोई असंतोष नहीं है।कांग्रेस का कलर है उसमें नेता इधर-उधर होते रहते हैं। आम आदमी पार्टी में ऐसा कोई कल्चर नहीं है।
हर प्रदेश के पास अपना स्थिति होती है। पंजाब में स्कूल मोहल्ला क्लीनिक डिस्पेंसरी बनाने के लिए पर्याप्त जगह है। हम वहां काम कर सकते हैं वहां काम करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पैसे और पुलिस का इस्तेमाल किया। चुनाव को निष्पक्ष नहीं होने दिया। पुलिस ने भी उनकी मदद की। बार-बार इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की। लेकिन हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। साल 2014 से पंजाब में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है। लेकिन कभी भी भाजपा की तरह किसी के पर्चे को खारिज नहीं करवाया पुलिस का इस्तेमाल नहीं किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जमीन से उभरे हुए नेता हैं। कोई भी ऐसा नहीं है, जिनके परिजन मंत्री या बड़े नेता रहे हैं। पंजाब में व्यापारियों का विश्वास जीतने में आम आदमी पार्टी कामयाब हुई है। 3 साल में हम 50000 से ज्यादा नौकरी देने में कामयाब हुए। इस नौकरी के लिए किसी को भी एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ा। यह सब मेरिट के आधार पर हुआ है।
पंजाब सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल में जो काम किया वह पिछले 75 साल में भी नहीं हुआ। पंजाब में सड़कों को बेहतर करने, टोल प्लाजा को बंद करने, अस्पतालों को बेहतर करने का काम किया जाएगा। दिल्ली का जो भी परिणाम है उसको हम स्वीकार करते हैं। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आम आदमी पार्टी के बचे हुए दो साल में पंजाब को विश्व स्तरीय मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेंगे। इसमें शहरों की तरक्की, गांव का विकास, सभी दिशा में काम किया जाएगा। पंजाब में हर जगह में अपनी भूमिका सबसे आगे बढ़कर दी है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ हुई बैठक के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में विधायकों को मेहनत करने पर धन्यवाद कहा है। पंजाब सरकार लोगों के लिए काम करती रहेगी। जो काम 75 सालों में नहीं हो पाया। वो काम आप ने 10 साल में करके दिखाए। हम दिल्ली जैसा मॉडल पंजाब में करके दिखाएंगे। हम साथ काम करेंगे। हमारी पार्टी काम करने के लिए जानी जाती है। आज जो बैठक हुई है उसमें यह फैसला लिया गया है कि आने वाले दो सालों में हम देश में पंजाब मॉडल बनाएंगे। पंजाब हमेशा सभी लड़ाइयों में आगे रहा है।
नई दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस से केजरीवाल के साथ बैठक करके बाहर आकरपंजाब के मुख्यमंत्री मंत्री भगवंत मान और पंजाब के विधायकों ने मीडिया को संबोधित किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)