दिल्ली में कल मतदान, लोग समझदार, अपने हितों को ध्यान में रखकर वोट दें:बुद्धिजीवी
नवेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार।
नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली में विधान सभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर कल वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। स्वतंत्रता एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
दिल्ली में इस बार कुल एक करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता के लिए कुल 13 हजार 33 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां वे कल वोट डाल सकेंगे।
प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा, आप एवं कॉंग्रेस सहित प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रचार अभियान के अंतिम चरण में कल शाम 5 बजे तक डोर टू डोर अभियान चलाया।
इन तीन प्रमुख दलों की ओर से कल 49 रैलियां आयोजित की गयी थीं।इस बीच देश के जाने-माने हस्तियों ने भी कल होने वाले वोट को लेकर उत्सुकता जतायी है।
सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रो रहे योगेश कुमार ने कहा है,कि दिल्ली की जनता काफी समझदार हैं। वह सब कुछ जानती है और अपने हितों को ध्यान में रखकर वोट करती है।
प्रो.कुमार ने लोगों से बड़े पैमाने पर वोट करने की अपील करते हुए कहा है, कि इससे लोकतंत्र को मज़बूती मिलेगी और लोग अन्य हिस्सों में भी बड़े पैमाने पर वोट करने को लेकर उत्साहित होंगे।
नार्थ ईस्ट की प्रमुख समाज सेविका श्रीमती प्रणामी देवी ने कहा है, कि वहां के दिल्ली में रह रहे प्रवासियों के लिए यह अच्छा मौका है। वे अपने हितों को ध्यान में रखकर वोट करें।
श्रीमती प्रणामी देवी ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में रह रहे नार्थ ईस्ट के लोगों के साथ सदा भेद भाव किया गया। जैसे वे विदेशी है। इसलिए लोग बढ़ चढ़ कर वोट डालें।
देश में कई जनांदोलनों के वाहक रहे पूर्वांचल के प्रसिद्ध नेता अरविंद पाठक ने कहा हैं,कि दिल्ली में इस बार भी उसी पार्टी की सरकार बनना तय है, जिन्होंने पूर्वांचल के लोगों को अहमियत दी है।
श्री पाठक ने कहा कि पूर्वांचल के लोग राजनीतिक रूप से काफी कॉन्शस हैं। उन्हें समझने में समय नहीं लगता हैं। उन्होंने वहां के लोगों से अपने हितों को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की है।
जाने माने चिकित्सक डॉ.गिरजेश रस्तोगी ने कहा है,कि दिल्ली की जनता के लिए यह सुनहरा मौका है। वे ऐसे प्रत्याशियों का चुनाव करें, जो उसकी समस्याओं का समाधान कर सके।
डॉ.रस्तोगी ने कहा कि अगर लोग काम करने वाले का चयन करेगें तो इलाके का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने दलीय भावना से ऊपर उठकर काम करने वाले प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की है। एल.एस.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?