दिल्ली में एक जनवरी से 450 चिकित्सा जांच निशुल्क होंगी
दिल्ली सरकार एक जनवरी से अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार की चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराएगी।
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर 2022, (आरएनआई)। दिल्ली सरकार एक जनवरी से अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार की चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराएगी।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली सरकार अभी 212 चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराती है।
सरकार के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 से अधिक जांच के लिए निशुल्क व्यवस्था करने के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा दिल्ली के लोगों को मिलेगी।
What's Your Reaction?