दिल्ली चुनाव में राहुल गांधी का शंखनाद आज, सीएम आतिशी करेंगी नामांकन और रोड शो
दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इसी के साथ दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ पांच फरवरी को मतदान होंगे और आठ फरवरी को परिणाम सामने आएंगे। चुनावी माहौल के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही हैं।
![दिल्ली चुनाव में राहुल गांधी का शंखनाद आज, सीएम आतिशी करेंगी नामांकन और रोड शो](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6784b23934ba8.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं। इस दौरान कालकाजी मंदिर जाऊंगी और मां का आशीर्वाद भी लूंगी। नामांकन से पहले रैली भी है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बयान पर मोती नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी टीम झूठों का पुलिंदा है। अफवाह फैलाने की उनकी आदत उजागर हो रही है। वो (अरविंद केजरीवाल) दिल्ली चुनाव हार रहे हैं, जो उन्हें दिख रहा है। इस हार की घबराहट में वो लोगों को भ्रमित करने के लिए तरह-तरह के झूठ बोल रहे हैं। कल उपराज्यपाल ने कहा कि कोई बैठक नहीं हुई है। अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए। लोगों ने इस बार आपको सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है और लोग अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं।
कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा कि आप और भाजपा नेताओं के सामने 10000 से अधिक घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। कोई भी उन गरीबों के लिए खड़ा नहीं हुआ। जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया। यहां तक कि राजीव कैंप के निवासियों को भी ध्वस्तीकरण नोटिस दिए गए। वे मदद के लिए आप और भाजपा के पास गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हमने उन्हें अदालत भेजा और दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की। मैं कैंप के निवासियों से कहना चाहता हूं कि वे उनके झूठे वादों पर विश्वास न करें। वे 150 करोड़ रुपये के 'शीश महल' में रहते हैं, 1 करोड़ रुपये की कार में घूमते हैं, 3 लाख रुपये वेतन पाते हैं और कैंप की बेहतरी के लिए हर साल 15 लाख रुपये प्राप्त करते हैं। लेकिन कैंप की स्वच्छता की स्थिति कुछ और ही कहानी बयां करती है। काम केवल कागजों पर होता है। नामांकन दाखिल करने के साथ ही आप को अपने 11 साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोला कि उन्होंने दिल्ली में मेट्रो का विस्तार किया। यह शीला दीक्षित ने किया था। उन्होंने मेट्रो नेटवर्क में केवल 20 किलोमीटर और जोड़े।
दिल्ली भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "भारत-चीन गठबंधन परिस्थिति के आधार पर गठबंधन था। एमवीए (महा विकास अघाड़ी) अब 'महा विकास अघाड़ी' बन गया है। आप और कांग्रेस ने दिल्ली में भी अपने रास्ते अलग कर लिए। बंगाल में भी टीएमसी और कांग्रेस साथ नहीं थे। उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को सीटें देने से इनकार कर दिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सपा, टीएमसी और सभी ने आप का समर्थन किया। इससे पता चलता है कि भारत-चीन गठबंधन सिर्फ फोटो के लिए साथ आया था, लेकिन उनके पास नेता, नीति या नीयत नहीं थी।
राहुल गांधी की दिल्ली चुनाव में आज एंट्री
पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को पहले ही चुनावी मैदान में उतार दिया है। वहीं अब राहुल गांधी की चुनाव प्रचार में एंट्री होगी। राहुल गांधी 13 जनवरी को प्रचार अभियान में उतरेंगे और उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ पांच फरवरी को मतदान होंगे। दिल्ली चुनाव में कुछ ही हफ्ते बाकी हैं। चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पूरे जोर लगा रही है।
आतिशी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि पार्टी ने 2013 में जब पहला चुनाव लड़ा था तो हम दिल्ली में घर-घर जाते थे। इस दौरान लोग 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक देते थे। इससे आप ने चुनाव लड़ा और जीता। जब हम नुक्कड़ सभा करते थे, तो चादर फैलाते थे और दिल्ली के गरीब से गरीब परिवार से आने वाले लोग भी ईमानदार राजनीति के लिए अपनी क्षमता के अनुसार पैसे डालते थे। गलत तरीके से पैसे इकट्ठे करना बहुत आसान है। दिल्ली का 77 हजार करोड़ रुपये का बजट है। अगर हम गलत तरीके से पैसे इकट्ठा करना चाहें तो 40 लाख रुपये जमा करने में एक दिन भी नहीं लगेगा।
कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी व मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है। उन्होंने 40 लाख रुपये जुटाने की बात कही है। आतिशी ने दिल्ली व देशभर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि गलत तरीके से रुपये इकट्ठा करना एक मुख्यमंत्री के लिए बहुत आसान है, लेकिन हम ऐसा नहीं करते। दूसरी पार्टियां चुनाव लड़ने के लिए बड़े-बड़े उद्योगपतियों व बिजनेसमैन से पैसे लेती हैं और सत्ता में आने के बाद उनके लिए काम करती हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी दिल्ली और देशभर के लोग atishi.aamaadmiparty.org लिंक पर जाकर आर्थिक सहयोग देंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना कालकाजी विधानसभा सीट के लिए आज नामंकन दाखिल करेंगी। वे पहले मंदिर जाएंगी और फिर गुरुद्वारे में कामना के बाद नामांकन के लिए डीएम कार्यलय पहुंचेंगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)