'दिल्ली चलो' आंदोलन शुरू, गाजीपुर-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा जाम
किसानों के दिल्ली कूच की घोषणा के बाद सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मानने से इनकार के बाद किसान ने यह फैसला लिया। दिल्ली कूच की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है।
!['दिल्ली चलो' आंदोलन शुरू, गाजीपुर-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा जाम](https://www.rni.news/uploads/images/202402/image_870x_65d594d49689b.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) पंजाब से किसानों का दिल्ली चलो आंदोलन शुरू हो चुका है। जिसके बाद पंजाब हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं।
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली गुरुग्राम के सरहोल बॉर्डर पर ऑफिस जाने के वक्त लंबा जाम लग गया है। वहीं बॉर्डर पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। पुलिस सभी वाहनों की जांच कर रही है। जिसकी वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की रफ्तार थम गई है।
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर और जगजीत डल्लेवाल ने एलान किया है कि अब हम किसी से बात नहीं करेंगे। पूरे 11 बजे दिल्ली कूच किया जाएगा। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। हम बैठकों में शामिल हुए। हर बिंदु पर चर्चा हुई। अब फैसला केंद्र सरकार को लेना है। हम शांतिपूर्ण रहेंगे। प्रधानमंत्री सभी के हैं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)