दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल तुरंत इस्तीफा दें : ठाकुर
![दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल तुरंत इस्तीफा दें : ठाकुर](https://www.rni.news/uploads/images/202310/image_870x_653f7e30c9bcf.jpg)
नई दिल्ली, (आरएनआई) भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी एवं आजाद अधिकार सेना के प्रमुख अमिताभ ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तुरंत अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है।
श्री ठाकुर ने यह मांग आज बातचीत के दौरान की। उन्होंने अपने इस वयान को ट्यूटर पर भी साझा किया है। पूर्व पुलिस महानिरीक्षक ने यह मांग शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका आज ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद दी है।
श्री ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्ता में आए दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल को अब नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस बीच अनेक राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने भी इस तरह की मांग की है। नेताओं ने कहा है,कि अब यह स्पष्ट हो गया है,कि आप भ्रष्टाचार का अड्डा है,इसलिए केंद्र सरकार को तुरंत इस पर कार्यवाई करनी चाहिए। एल. एस.
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)