दिल्ली के जंगपुरा से प्रजापति लड़ेंगे
![दिल्ली के जंगपुरा से प्रजापति लड़ेंगे](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_678102ec22393.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली के हॉट सीटों में सुमार जंगपुरा विधान सभा से युवा नेता विजेंद्र प्रजापति चुनाव लड़ेंगे।
हरियाणा जनसेना पार्टी की चार प्रत्याशियों की पहली सूची में युवा नेता श्री विजेंद्र प्रजापति को प्रत्याशी बनाया गया है। इस क्षेत्र में प्रजाति समाज के वोटरों की अच्छी खासी संख्या है।
श्री प्रजापति ने बताया कि यह विधान सभा क्षेत्र लाजपत नगर से दरियागंज तक फैला हुआ है। यहां की प्रमुख समस्याओं में पेयजल, गंदगी एवं जाम मुख्य है। सड़के भी कई स्थानों पर खराब है। वह इसे प्राथमिकता से दूर करेंगे।
उल्लेखनीय है,कि इस सीट से आप ने अपने शीर्ष नेता मनीष सिसोदिया, भाजपा ने तरविंदर सिंह एवं कॉंग्रेस ने फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है।एल.एस.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)