दिल्ली के इस इलाके में बना शानदार वर्ल्ड क्लास स्कूल, सीएम आतिशी ने किया उद्घाटन
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को सुंदर नगरी इलाके में एक वर्ल्ड क्लास स्कूल का उद्घाटन किया है।
नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली में मुख्यमंत्री आतिशी ने एक वर्ल्ड क्लास स्कूल का उद्घाटन किया है। सुंदर नगरी के इस नए शानदार वर्ल्ड क्लास स्कूल को बाल दिवस के मौके पर बच्चों को समर्पित किया। सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखआ कि भूमाफियाओं के चंगुल से जमीन छुटवाकर अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में बना ये नया स्कूल दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले इस इलाके के 7000+ बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करेगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्कूल में 131 कमरे, 7 लैब, लाइब्रेरी, लेक्चर हॉल, लिफ्ट जैसी सुविधाएं मौजूद है। दिल्लीवाले जानते है, सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी ही ऐसे सरकारी स्कूल बनवा सकते है। इसलिए एक बार फिर दिल्ली के लोग शिक्षा पर काम करने वाली सरकार चुनेंगे।
मुख्यमंत्री आतिशी मारलेना और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल का दौरा किया था। साथ ही दावा किया था कि इस स्कूल से भविष्य में देश के सबसे बड़े खिलाड़ी पैदा होंगे। केजरीवाल ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का दावा किया था, लेकिन आज तक इस यूनिवर्सिटी की नींव का एक पत्थर तक नहीं रखा गया। पार्टी ने इसे अरविंद केजरीवाल का एक और धोखा बताया।
मुख्यमंत्री आतिशी मारलेना के साथ दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल पहुंचे थे। छात्रों से बातचीत की थी। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल देश के लिए भविष्य के ओलंपियन तैयार कर रहा है। सिसोदिया ने कहा कि स्पोर्ट्स स्कूल के रूप में 10 साल पहले जो सपना देखा था, आज वह पूरा हो गया। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि इस स्कूल से भविष्य में देश के ओलंपियन निकलेंगे।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि यहां खेलना ही पढ़ाई है। दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में खिलाड़ियों को हर वो विश्वस्तरीय ट्रेनिंग और सुविधा दी जा रही है जो उन्हें ओलंपिक मेडल जीतने के और करीब ले जायेगी। उनका दावा है कि दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल 10 ओलंपिक खेलों के लिए बच्चों को वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग दी जाती है।
मनीष सिसोदिया को दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में नई पहल करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने दिल्ली के स्कूलों की किस्मत बदल दी थी। उन्होंने ही स्पोर्ट्स स्कूलों के जरिए देश के सबसे बड़े खिलाड़ी पैदा करने की बात सोची और दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री रहते हुए स्पोर्ट्स स्कूल और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का दावा कर दिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?